हाइलाइट्स
भोपाल से आई लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी आई सामने
5382 को लगना था टीका पहुंचे सिर्फ 1592
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। कोरोना वैक्सीन को लेकर शासन-प्रशासन सर्तक है। उसके बावजूद भी अधिकारी कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं। सोमवार को भोपाल से आई वैक्सीनेशन की लिस्ट में एक ही व्यक्ति का मोबाइल नंबर 940 बार डला हुआ था। इस कारण जिनको टीका लगना था, उनके पास मैसेज नहीं पहुंचा। न मैसेज पहुंचे, न वेरिफेशन के समय नंबर मिले। इस कारण जेएएच के सात बूथों पर एक भी टीकाकरण नहीं हुआ।
कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरूआत हो गई है। दूसरे चरण के टीकाकरण के लिए जीआरएमसी के जयारोग्य अस्पताल में सात बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर सोमवार को 940 फ्रंट लाईन वर्करों का टीकाकरण होना था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आलाअधिकारियों की गलती के कारण सात बूथों पर एक भी टीकाकरण नहीं हुआ, क्योंकि टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जो लिस्ट जारी की थी। उसमें एक ही व्यक्ति का नबर 940 बार लिख दिया। इससे जिन्हें सोमवार को टीका लगना था, उनके पास मैसेज ही नहीं पहुंचा और न ही वेरिफिकेशन के समय नंबर मिले। टीकाकरण की संख्या कम होने का कारण अफसर भोपाल से आई लिस्ट में गड़बड़ी बता रहे हैं। यहां बता दें कि 19,500 फ्रंट लाइन वर्करों का टीकाकरण होना है। इसमें नगर निगम कर्मचारी, पुलिस फोर्स शामिल थे। टीकाकरण के पहले दिन 5382 हजार फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगना था।
यहां बनाए हैं टीकाकरण केन्द्र
जेएएच में सात बूथ, सीआरपीएफ पनिहार में 5 बूथ, तथा सिविल अस्पताल डबरा में दो बूथ पर को-वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। जबकि आरोग्यधाम, आरजेएन अपोलो स्पैट्रा, आयुर्वेदिक कॉलेज, सिविल अस्पताल हेम सिंह की परेड, हजीरा सिविल अस्पताल, मुरार जिला अस्पताल, थाटीपुर डिस्पेंसरी, लक्ष्मीगंज प्रसूति गृह, ईएसआई हॉस्पीटल लोको रोड व पाताली हनुमान स्थित डिस्पेंसरी के साथ पीएचसी कुलैथ में बने 19 बूथ पर कोवि-शील्ड वैक्सीन का टीेका लगाने का काम आज सुबह नौ बजे से शुरू हो गया । टीका बूथ पर पहुंचने वाले फ्रंटलाइन वर्करों को शाम पांच बजे तक टीका लगाया जाएगा।
चार दिन और होगा वैक्सीनेशन
कोरोना वारियर को टीका लगाना शुरू किया गया है। 38 सेंटर पर पुलिस विभाग, जिला प्रशासन के राजस्व विभाग, नगर निगम, पंचायती राज्य विभागों के कर्मचारियों को टीका दूसरे चरण में लगाया जा रहा है। 3 फरवरी तक ग्वालियर में 18 हजार 315 फ्रंटलाइन वारियर का पंजीयन हुआ है। वैसीन की यह तीसरी खेप पहुंचाई गई है। शहर में अब 10, 11 और 13 फरवरी को टीका लगाया जाएगा। जो बच जाएंगे, उन्हें 15 फरवरी को मापअप राउंड में टीका लगाया जाएगा। इसके बाद 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा।
यहां भी रहे शून्य
जयारोग्य अस्पताल ही नहीं कुलैथ हॉस्पिटल ग्वालियर और ईएसआई डिस्पेंसरी पताली हनुमान मंदिर में भी एक भी टीकाकरण नहीं हुआ। कुल मिलाकर सोमवार को तीन टीकाकरण केन्द्रों की स्थिति शून्य रही। जो काफी निराशा जनक है। वहीं सोमवार को सिर्फ 1592 लोग ही टीकाकरण कराने पहुंचे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।