ग्वालियर, मध्यप्रदेश। जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले की चारों जनपद पंचायत मुरार, घाटीगांव, डबरा व भितरवार के अंतर्गत कुल 263 ग्राम पंचायतों में बनाए गए सभी 846 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने के लिये शुक्रवार को मतदान दल पहुंच गए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भीक होकर और स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करें। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गये है। शनिवार 25 जून को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद मतदान केन्द्र पर ही मतों की गिनती की जाएगी।
मतदान कराने के लिये शुक्रवार को जनपद पंचायत मुरार के 184 व जनपद पंचायत घाटीगांव के 187 मतदान केन्द्रों के लिये ग्वालियर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलीटेक्निक कॉलेज से मतदान दलों को विशेष वाहनों द्वारा रवाना किया गया। इसी प्रकार डबरा जनपद पंचायत में स्थित 224 मतदान केन्द्रों के लिये कृषि उपज मंडी डबरा और भितरवार जनपद पंचायत के 251 मतदान केन्द्रों के लिये शासकीय महाविद्यालय भितरवार से विशेष वाहनों द्वारा मतदान दल रवाना किए गए। जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिये कुल 4 हजार 653 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। प्रत्येक मतदान दल में पीठासीन अधिकारी सहित कुल 5 कर्मचारी शामिल हैं।
जिले में कुल 2277 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला :
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में जिले की चारों जनपद पंचायतों में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिये कुल 2277 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इनमें पंच पद के 346 प्रत्याशी, सरपंच के 1322, जनपद पंचायत सदस्य के 458 एवं जिला पंचायत सदस्य के 151 प्रत्याशी शामिल हैं।
जिले में पंचायत में पदों की स्थिति :
त्रि-स्तरीय पंचायत व्यवस्था के तहत जिले में कुल 13 जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन होना है। जनपद पंचायत मुरार, घाटीगांव व डबरा में तीन-तीन एवं भितरवार में जिला पंचायत सदस्य के चार वार्ड हैं। जिले के चारों विकासखण्डों में 25-25 वार्ड के मान से जनपद पंचायत सदस्यों के कुल 100 वार्ड हैं। जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या 263 है। इस प्रकार कुल 263 ग्राम पंचायत सरपंच निर्वाचित होंगे। जनपद पंचायत मुरार में 65 ग्राम पंचायत, घाटीगांव में 48, डबरा में 68 एवं जनपद पंचायत भितरवार में 62 ग्राम पंचायतें हैं। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में पंच पद के लिये वार्डों की संख्या 4518 है।
4.70 लाख मतदाता चुनेंगे पंच-सरपंच के सदस्य :
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में ग्वालियर जिले के ग्रामीण अंचल में निवासरत 4 लाख 70 हजार 995 निवासियों को वोट डालने का अधिकार है। ग्रामीण अंचल के कुल मतदाताओं में 2 लाख 53 हजार 34 पुरूष और 2 लाख 17 हजार 938 महिला मतदाता शामिल हैं। जिले की जनपद पंचायत मुरार में कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 4 हजार 199 है, जिनमें 57 हजार 164 पुरूष और 47 हजार 30 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जनपद पंचायत घाटीगांव में कुल एक लाख एक हजार 575 मतदाता हैं। यहां के कुल मतदाताओं में 54 हजार 587 पुरूष व 46 हजार 984 महिला मतदाता हैं। जनपद पंचायत डबरा में कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 22 हजार 684 है। इनमें 65 हजार 447 पुरूष और 57 हजार 232 महिला मतदाता शामिल हैं। जनपद पंचायत भितरवार में कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 42 हजार 537 है। जिनमें 75 हजार 836 पुरूष व 66 हजार 692 महिला मतदाता हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।