उत्पादन और विक्रय सुचारू तो कैसा रुकेगा उपयोग ? सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

Gwalior : दिनों दिन बढ़ रहा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : जब तक सिंगल यूज प्लास्टिक का उत्पादन और विक्रय बंद नहीं होगा, तब तक सिंगल यूज प्लास्टिक का कचरा कम होने वाला नहीं हैं।

राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। एक ओर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बढ़ता जा रहा है। कुल्हड़ों की जगह अब प्लास्टिक के ग्लासों ने ले ली है, जिससे एक ओर कुंभकार समुदाय बेरोजगार हो रहा है, वहीं सिंगल यूज प्लास्टिक का कचरा बढ़ता ही जा रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करने के नाम पर सिर्फ जागरुकता अभियान की नौटंकी की जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि स्वच्छता से संबधित कार्यक्रमों में भी डिस्पोजल ग्लास और बुके सिंगल यूज प्लास्टिक के रैपर में लपेट कर इस्तेमाल किया जा रहे हैं।

जब तक सिंगल यूज प्लास्टिक का उत्पादन और विक्रय बंद नहीं होगा, तब तक सिंगल यूज प्लास्टिक का कचरा कम होने वाला नहीं हैं। ये ठीक उसी प्रकार है कि शराब के लाइसेंस बांटकर नशामुक्ति के लिए अभियान चलाना जिसकी वजह से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है।

बाल भवन में आयोजित एक जागरुकता कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने महिला समाज सेवियों को संबोधित करते हुए बताया कि नगर निगम ग्वालियर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी का भाव विकसित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत हम सभी को मिलकर शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर उनके अंदर स्वच्छता की जिम्मेदारी का भाव जगाना है। इस अवसर पर ब्रांड एम्बेसडर पवन दीक्षित सहित अन्य अधिकारी सहित समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने की शपथ :

शुक्रवार को सार्वंजनिक स्थानों, बाजारों में जागरूकता अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलिथीन का उपयोग न करने के लिए आमजन से आग्रह किया एवं शपथ दिलाई गई। ब्रांड एम्बेस्डर डॉ एम एल दौलतानी ने महाराज बाड़े पर आमजनों को सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलिथीन के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में आमजनों को जानकारी दी तथा सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलिथीन उपयोग न करने की शपथ दिलाई। इस दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म पमनानी सहित निगम का अमला मौजूद रहा।

कीटनाशक दवाओं का छिड़काव :

शहर में संक्रामक एवं मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम एवं कीट-मच्छरों से बचाव के लिए शुक्रवार को लक्ष्मीपुरम, किशन बाग, बहोडापुर, फूलबाग चौराहा, चेतक पुरी, झांसीरोड सहित विभिन्न चौराहों एवं मार्गों पर बडी वाटर कैनन मशीन के द्वारा एवं निगम के वार्ड वार गठित फोगिंग दल द्वारा मोहल्लों, बस्तियोंव कॉलोनियों सहित अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों में पंहुचकर फोगिंग व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT