ग्वालियर, मध्यप्रदेश। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आजकल भाजपा मे उपेक्षित नेताओं को सहारा देने में लगे हुए है और इसी कड़ी में सिंधिया मंगलवार देर रात सिंधी कॉलोनी स्थित स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा के घर पहुंचे और करीब आधे घंटे तक दोनों के बीच अकेले में चर्चा हुई। सिंधिया ने इस दौरान अनूप मिश्रा को उनकी बहन के निधन पर ढांढस बंधाते हुए शोक संवेदना व्यक्त की।
राजनीति में कब कौन क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता है। स्व. अटल विहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा की कभी पार्टी के अंदर तू-ती बोलती थी और बड़े-बड़े नेता उनके निवास पर मिलने के लिए खड़े रहते थे, लेकिन अटलजी के देहांत के बाद अचानक राजनीति बदली तो अनूप मिश्रा भी अपने ही दल में उपेक्षित हो गए। यही कारण है कि वह नाराजगी तो व्यक्त नहीं कर रहे, लेकिन अंदरखाने वह नाराज जरूर है। ऐसे में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया भाजपा के ऐसे ही नेताओं को संबल प्रदान करने का काम कर रहे है और इसी कड़ी में एक बार फिर सिंधिया सिंधी कॉलोनी स्थित अनूप मिश्रा के आवास पहुंचे। कहने को तो वह अनूप मिश्रा की बहन के निधन पर शोक संवेदना जताने गए थे, लेकिन जिस तरह से सिंधिया व अनूप के बीच नजदीकियां बढ़ रही है उसको लेकर भाजपा के अंदर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। सिंधिया सिंधी कॉलोनी स्थित अनूप मिश्रा के निवास पर करीब 30 मिनिट रहे और इस दौरान दोनो के बीच एकांत में चर्चा भी हुई। अब जब दोनो के बीच चर्चा हुई होगी तो राजनीति को लेकर भी कुछ संवाद हुआ होगा इसी को लेकर भाजपा में कयासो का बाजार गर्मा गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।