CM Mohan Yadav Gwalior Visit Social Media
मध्य प्रदेश

Gwalior: आज 30,591 श्रमिक परिवारों को मिलेंगे 678 करोड़ रुपए, सीएम करेंगे राशि ट्रांसफर

CM Mohan Yadav Gwalior Visit: आज मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव सिंगल क्लिक के माध्‍यम से 30 हजार से अधिक प्रकरणों में हितग्राहियों के खाते में 678 करोड़ की अनुग्रह सहायता राशि का अंतरण करेंगे।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज ग्वालियर जिले के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव

  • ग्वालियर में सीएम कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे

  • जिले को देंगे करोड़ो रुपए के विकास कार्यों की सौगात

CM Mohan Yadav Gwalior visit: आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ग्वालियर जिले के दौरे पर रहेंगे यहां पहुंचकर सीएम कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और ग्वालियर को करोड़ो रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे वही 30 हजार 591 श्रमिक परिवारों को 678 करोड़ रुपए मिलेंगे।

मुख्यमंत्री द्वारा श्रमिकों को 678 करोड़ की अनुग्रह राशि का अंतरण

ग्वालियर में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम होगा। यहां मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सिंगल क्लिक के माध्‍यम से मुख्‍यमंत्री जन-कल्‍याण (संबल) योजना अंतर्गत 30 हजार से अधिक प्रकरणों में हितग्राहियों के खाते में 678 करोड़ की अनुग्रह सहायता राशि का अंतरण करेंगे।

कार्यक्रम में मप्र भवन संनिर्माण कर्मकार मण्डल, संबल योजना और मप्र श्रम कल्याण मण्डल की योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये जायेंगे। बता दें, संबल योजना प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें अनुग्रह सहायता योजना के अंतर्गत दुघर्टना में मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये एवं सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये प्रदान किये जाते हैं।

राजमाता विजयाराजे सिंधिया ग्‍वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन:

वही, दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई अड्डे की सौगात देंगे। बता दें, 498 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुए ग्वालियर के भव्य टर्मिनल भवन एवं लगभग 9811 करोड़ रुपये की लागत की देश की 14 अन्य हवाईअड्डा परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जाएगा। ग्वालियर विमानतल पर उद्घाटन समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT