ग्वालियर, मध्यप्रदेश। शहर एवं आसपास के क्षेत्र में भले ही बारिश का कोटा पूरा हो गया है लेकिन तिघरा बांध अब भी पूरा नहीं भर सका है। बांध अब भी 3.10 फीट खाली है। बुधवार को बांध का लेबल 734.90 फीट था। बांध को 738 फीट तक भरा जाता है और इससे वर्ष भर पेजयल की सप्लाई होती रहती है। एक समय ऐसा लग रहा था कि बांध भरने के लिए पानी को पेहसारी एवं ककेटो से लिफ्ट करना पड़ेगा, लेकिन अब इसकी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
शहर की लाईफ लाईन कहे जाने वाले तिघरा बांध की क्षमता 740 फीट जल भराव की है। लेकिन सुरक्षा की दृ़ष्टि से इसे 738 फीट तक ही भरा जाता है। सिंतम्बर माह से पहले तिघरा बांध का जल स्तर 729 फीट पर पहुंच गया था। चूंकि बारिश हो नहीं रही थी इसलिए पेजयल सप्लाई को लेकर अधिकारी चिंतित थे। हालांकि सिंतबर माह में बारिश ने अपना कोटा पूरा कर लिया लेकिन तिघरा बांध के कैचमेंट एरिए में बारिश नहीं हुई। इसे देखते हुए ककेटो एवं पेहसारी बांध से कैनाल के जरिए प्रतिदिन 40 एमसीएफटी पानी तिघरा के लिए छोड़ा जा रहा था। इसमें से 18-19 एमसीएफटी पानी ही तिघरा बांध में पहुंच रहा था। इससे बांध का लेबल लगातार बढ़ने लगा। यह क्रम अब भी जारी है और इसी वजह से बांध का लेबल 734.90 पहुंच गया है। अधिकारियों को उम्मीद है कि नवंबर तक तिघरा का लेबल 738 फीट पर पहुंच जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।