ग्वालियर, मध्यप्रदेश। स्व. माधवराव सिंधिया की 77वीं जयंती पर छत्री परिसर में आयोजित भजन संध्या में देश के सुविख्यात भजन गायक माधव भागवत व उनकी धर्मपत्नी सुचित्रा भागवत ने सुमधुर भजनों से स्वर्गीय सिंधिया को स्वरांजलि दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश सरकार में खेलमंत्री यशोधराराजे सहित अनेक गणमान्य लोगों ने इस मौके पर स्व. माधवराव सिंधिया को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
सुविख्यात भजन गायक माधव भागवत व उनकी धर्मपत्नी सुचित्रा भागवत ने जब भजन हे माधव रे कृष्ण मुरारी....की मधुर प्रस्तुति दी तो..उपस्थित श्रोता स्व. माधवराव सिंधिया से जुड़ी पुरानी यादों में खो गए। श्याम पिया मोहे रंग दे चुनरिया भजन की भी उन्होंने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। एक के बाद एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दे उन्होंने श्रोताओं को भावुक कर दिया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, उर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, गोविंद सिंह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
उधर माधवराव सिंधिया जयंती पर दीनदयाल नगर प्रतिमा पर पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, भाजपा दिनेश शमा, हरि सिंह यादव, इस्लाम खान, बंटी गुर्जर, हरीश श्रीवास, सुलेमान खान, महेश रजक, गौरव पाराशर, आयुष भारद्वाज, सूरज करैया, विनीत श्रीवास्तव, लालाराम करोसिया, राकेश करोसिया, विवेक जादौन, संजू गुर्जर, बाबू खान, निजाम खान सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।