करवाचौथ 2020  Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

करवा चौथ 2020 पर्व की तैयारी में जुटीं सुहागिनें, बाजार में उत्सव का माहौल

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : करवा चौथ का पर्व 4 नवंबर 2020 को मनाया जाएगा2, पर्व की तैयारियों को लेकर बाजार पूरी तरह गुलजार हैं, ग्वालियर में इस समय दिखेगा चांद...

Author : Priyanka Yadav

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं करवाचौथ पर्व की तैयारी के लिए बाजार में भीड़ लगी हुई है। कोरोना की दहशत धीरे-धीरे खत्म होने के बाद अब करवा चौथ की पूजा से बाजार में तेजी आने की उम्मीद नजर आ रही है, सभी महिलाएं करवा चौथ पर्व को बड़े ही उत्साह से मनाने की तैयारियों में जुटी हुई हैं और शहर के बाजारों में पूजा सामग्री, फल आदि की खरीदारी कर रही है बता दें कि सभी सुहागिन महिलाओं के लिये करवा चौथ बहुत महत्वपूर्ण त्यौहार है, करवा चौथ का पावन व्रत हर साल कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन रखा जाता है और ऐसे में इस साल करवा चौथ व्रत 4 नवंबर 2020 को मनाया जाएगा।

करवा चौथ पर्व पर ज्वेलरी, कपड़े की दुकानों में उमड़ी खरीदारों की भीड़ :

बता दें कि करवाचौथ व्रत पत्नी अपने जीवन साथी की दीर्घायु के लिए रखती है। पर्व की तैयारियों को लेकर बाजार पूरी तरह गुलजार हैं। महिलाओं के साथ ही दुकानदारों में भी खास उत्साह देखने को मिल रहा है। ज्वेलरी, कॉस्मेटिक, पूजा सामान, कपड़े और गिफ्ट आइटम की दुकानों पर भी काफी भीड़ जुट रही है, महिलाओं के साज-सज्जा के लिए जगह-जगह दुकानें सजी हैं। करवा चौथ पूजन के लिए खास माने जाने वाले मिट्टी के करवे बिक रहे हैं।

प्रसिद्ध पंडित सतीश सोनी के अनुसार

बालाजी राम कालीमाता मंदिर के ज्योतिष पंडित सतीश सोनी के अनुसार- एक दिन का त्यौहार प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। पूरे वर्ष विवाहित महिलाओं को इस दिन का खासा इंतजार रहता है। वे इस दिन की तैयारियां एक माह पहले से ही बड़े हर्ष के साथ करती रहती है। 4 नवम्बर को चंद्रोदय रात्रि 8:16 बजे मैदानी इलाकों में दिखाई देगा और 8:36 बजे तक सभी स्थानों पर नजर आने लगेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT