दुकानों पर धड़ल्ले से हो रहा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग Raj Express
मध्य प्रदेश

Gwalior : दुकानों पर धड़ल्ले से हो रहा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग

चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सामने की दुकानों पर थार्माकॉल की प्लेटों में मिल रहा खाना। थर्माकॉल की प्लेट एवं प्लास्टिक की चम्मचों से भर जाते हैं 5-5 ड्रम। शिकायत के बावजूद निगम अधिकारी नहीं कर रहे कार्यवाही।

Deepak Tomar

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग, विक्रय और भण्डार पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। जो भी लोग सिंगल प्लास्टिक का उपयोग कर रहे हैं उन पर कार्यवाही के लिए निगमायुक्त किशोर कन्याल ने दल का गठन भी कर दिया है। लेकिन दल के सदस्य गिनी चुनी दुकानों पर ही कार्यवाही कर रहे हैं। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सामने वाली पट्टी पर खाद्य पदार्थों की एक दर्जन दुकानें हैं जहां खुले आम लोगों को थर्माकॉल की प्लेट एवं प्लास्टिक की चम्मचें उपयोग की जा रही है। प्रतिदिन दो हजार से अधिक ग्राहक इन दुकानों पर पहुंचते हैं। हालात यह है कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादों ने प्रतिदिन 5-5 ड्रम भर जाते हैं। अधिकारियों को ऐसे स्थानों पर भी कार्यवाही करनी चाहिए।

नगर निगम के अधिकारी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग रोकने के नाम पर प्लास्टिक कारोबारियों पर छापा मार कार्यवाही कर रहे हैं। लेकिन जिन दुकानों पर इनका उपयोग होता है वहां कार्यवाही के लिए अलग से दल गठित नहीं किया गया। नगर निगम अधिकरियों को प्रत्येक वार्ड में शाम 5 से 7 बजे तक छापामार कार्यवाही कर खाद्य पदार्थ एवं सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। वहीं जो छापेमार दल बनाया है वह थोक व्यापारियों पर शिकंजा कसे। जब तक दो तरफा कसावट नहीं की जायगी तब तक सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद नहीं हो सका। शहर के मुख्य स्थानों पर प्रतिदिन दो घंटे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग रोकने के लिए छापेमार कार्यवाही आवश्यक है। इन जगहों पर लोगों को थर्माकॉल की प्लेटों में खाद्य पदार्थ परोसे जाते हैं जो बेहद खतरनाक है। इसी तरह प्लास्टिक की चम्मचें भी खाद्य पदार्थों में इस्तेमाल हो रही है जो सेहत के लिए बहुत खतरनाक हैं। ऐसे मुख्य स्थानों में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सामने बनी खाद्य पदार्थों की दुकानें शामिल हैं। इन दुकानों पर दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक भारी भीड़ जुटी रहती है। हालात यह हो जाते हैं कि वाहन सड़क से नहीं निकल पाते। पुलिस कर्मचारी यहां जाम खुलवाने के लिए मौजूद रहते हैं। इन दुकानों पर डोसे से लेकर, पाव भाजी, छोटे भटूरे, पुलाव, चावमीन, बर्गर, सहित अन्य खाद्य पदार्थ मिलते हैं जिनका स्वाद लेने के लिए देर रात तक लोग परिवार सहित यहां मौजूद रहते हैं। इन सभी दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक का जमकर उपयोग होता है। इस पर रोक लगाना आवश्यक है।

इन जगहों पर भी करनी होगी छापेमार कार्यवाही :

नगर निगम अधिकारियों को टीम बनाकर प्रतिदिन शाम को 5 से 7 बजे तक खाद्य पदार्थ एवं सब्जी विक्रेताओं पर छापा मार कार्यवाही करनी चाहिए। चेम्बर ऑफ कॉमर्स की तरह फूलबाग चौपाटी, तानसेन नगर चौपाटी, मुरार चौपाटी सहित महाराज बाड़े पर डिजीटल लाइब्रेरी के सामने लगने वाली खाद्य पदार्थों की दुकानों पर कार्यवाही आवश्यक है। एक सप्ताह तक अगर टीम छापामार कार्यवाही कर लें तो दुकानदार अपने आप सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद कर देंगे।

निगम अमले ने 7500 का किया जुर्माना :

नगर निगम अमले ने शनिवार को दौलतगंज में शंकर गंगवाल इंटरप्राईजेज भगवती मार्केट में कार्यवाही करते हुए 55 किलो पॉलीथिन जप्त की है। इस कार्यवाही में निगमायुक्त किशोर कन्याल के निर्देशानुसार डब्लूएचओ अशोक खरे द्वारा दुकान पर छापा मारा गया। इस कार्यवाही में दुकानदार के ऊपर 7500 का जुर्माना भी किया गया है। निगम अमले ने दुकानदारों को हिदायत दी है कि सभी सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद कर दें नहीं तो अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी।

इनका कहना है :

अभी हम सिंगल यूज प्लास्टिक के थोक कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही कर रहे हैं। इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों पर शिंकजा कसेंगे। जब थोक व्यापारी माल रखना ही बंद कर देंगे तो रिटेलर कहां से प्लास्टिक लाएंगे। जहां तक खाद्य पदार्थों में थर्माकॉल के इस्तेमाल की बात है तो यह बेहद घातक है। लोगों को स्वंय भी जागरूक होकर ऐसी प्लेटों में खाना नहीं खाना चाहिए। हम जल्द ही ऐसे स्थानों पर छापाकार कार्यवाही करेंगे।
किशोर कन्याल, निगमायुक्त

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT