ग्वालियर, मध्यप्रदेश। आगामी त्योहारी सीजन में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के मकसद से एसपी अमित सांघी के निर्देश पर रविवार-सोमवार की देर रात शहर व देहात थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कॉबिंग गश्त किया। इसमें कुल 226 वारंटियों को गिरफ्तार करने के साथ ही 352 गुंडों व बदमाशों को चेक किया गया।
कॉबिंग गश्त के दौरान एएसपी मोती उर रहमान, ऋषिकेश मीणा, राजेश दंडोतिया, गजेंद्र वर्धमान तथा जयराज कुबेर सहित राजपत्रित पुलिस अफसर अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों एवं फोर्स के साथ फील्ड में उतरे थे। जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लेते हुए बैंक एटीएम एवं लॉज, ढाबा व धर्मशालाओं को भी चेक किया। वहीं इस कॉबिंग गश्त में कुल 139 गिरफ्तारी वारंट, 87 स्थाई वारंट तामील कराए गए, साथ ही 179 गुंडा एवं 173 हिस्ट्रीशीटरों को चेक किया गया। इसके अलावा 48 शराब तस्कर, 10 सटोरिया, आठ जुआरी, तथा चार अवैध हथियारधारी पकड़े गए।
अवैध हथियारधारी बदमाश पकड़े :
कॉबिंग गश्त के दौरान हजीरा थाना पुलिस द्वारा लाइन नंबर-1 से दो अवैध हथियारधारी बदमाश पकड़े गए हैं। जिनके कब्जे से 9 एमएम की एक पिस्टल व पांच राउंड के अलावा 315 बोर के आठ कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं गोला का मंदिर थाना पुलिस ने कार में बंदूक लेकर बैठे एक युवक को पकड़ा है, जब उसके पास मौजूद बंदूक का लायसेंस मांगा गया, तो उसकी मियाद निकल चुकी थी।
मॉनिटरिंग करने निकले एसपी :
बदमाशों के खिलाफ यह अभियान रात 12 बजे से शुरू हुआ। कॉबिंग गश्त की मॉनिटरिंग के लिए एसएसपी अमित सांघी खुद देर रात भ्रमण करने निकले तो अभियान ने रफ्तार पकड़ ली। जिन्होंने महाराजबाड़ा, फूलबाग व अन्य स्थानों पर पुलिस अफसरों से जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।