उमस से फिर बेहाल होने लगे लोग Shahid
मध्य प्रदेश

Gwalior : उमस से फिर बेहाल होने लगे लोग

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : शहर में तीन दिन बरसात और ठंडी हवा ने लोगों को जमकर राहत दी, लेकिन बुधवार को फिर सुबह से कड़ी धूप ने आसमान घेर लिया, जिससे गर्मी और उमस ने फिर परेशान करना शुरु कर दिया।

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। शहर में तीन दिन बरसात और ठंडी हवा ने लोगों को जमकर राहत दी, लेकिन बुधवार को फिर सुबह से कड़ी धूप ने आसमान घेर लिया, जिससे गर्मी और उमस ने फिर परेशान करना शुरु कर दिया। लोग इस अनमने मौसम से बेचैनी महसूस कर रहे हैं। यदि जानकारों की बात सही साबित होती है तो फिर पांच सितंबर तक तो पानी गिरेगा ही। वहीं बीते 24 घंटे में मात्र 4.2 मिलीमीटर बरसात हुई, जिसके बाद बरसात का सीजनेवल आंकड़ा 564 .4 मिलीमीटर पर पहुंच गया। शहर का कुल बरसाती आंकड़ा 726.6 मिली मीटर है।

घने बादलों और बरसात पर रोक का कारण हवा का दबाव न बनना है, जिससे बादल एकजुट नहीं हो पा रहे, लेकिन शाम तक सारे हालात बरसात के पक्ष में होंगे, इस दौरान गरज के साथ बरसात की पूरी संभावना है। इधर तेज धूप के कारण आज फिर लोग घर से बाहर कम ही निकल रहे हैं। उधर तिघरा के जलस्तर में बेहद मामूली इजाफा हुआ है। यह कल 731.40 फुट था, वहीं आज सुबह इसका जलस्तर 731.50 फुट तक ही पहुंचा। पीएचई यंत्री सतीश श्रीवास्तव का कहना है कि तिघरा के कैचमेंट एरिया में बरसात नहीं हो रही, जिसका असर तिघरा के जलस्तर पर पड़ रहा है, जितना पानी बढ़ता है, वह सप्लाई हो जाता है। यदि दो या तीन बरसात यहां ठीक से हो जाए तो फिर बात बन सकती है।

यह रहा मौसम का हाल :

न्यूनतम पारा 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस अधिक था। वहीं सुबह साढ़े पांच बजे पारा 26.8 डिग्री सेल्सियस व साढ़े आठ बजे पारा 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। आर्द्रता 89 प्रतिशत रही जो कि सामान्य से 10 प्रतिशत अधिक थी। बरसात 24 घंटे में 4.2 मिलीमीटर दर्ज हुई, वहीं कुल बरसाती आंकड़ा 564.4 मिलीमीटर पर पहुंच गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT