हाइलाइट्स :
एक अप्रैल से ऑनलाइन शुरू होगी सुविधा
प्रक्रिया पूरा करने के बाद निकाल सकते हैं प्रिंट
प्रायोगिक तौर पर खरगोन व सतना में की गई शुरुआत सफल रही
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। अब लर्निंग, नवीनीकरण, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए क्षेत्रीय परिवहन (आरटीओ) जाने की जरूरत नहीं है। ऑनलाइन आवेदन कर घर बैठे लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। परिवहन विभाग प्रदेश में 1 अप्रैल से लर्निंग लाइसेंस की सेवा को आनलाइन करने जा रहा है। 15 अप्रैल से डुप्लीकेट व लाइसेंस नवीनीकरण की सेवा शुरू होगी। लाइसेंस को आधार कार्ड से जोड़ दिया है। अप्रैल से लर्निंग लाइसेंस व प्रदेश में आठ लाख लोगों को आरटीओ में बाबुओं के चक्कर नहीं काटने होंगे।
वर्तमान में यदि किसी को लर्निंग लाइसेंस लेना है, लाइसेंस का नवीनीकरण या डुप्लीकेट बनवाना है तो उसे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जाना पड़ता है। कार्यालय में फोटो की लाइन में घंटो लगना पड़ता है। बाबुओं के भी चक्कर काटने पड़ते हैं। लोगों को इस परेशानी से बचाने के लिए परिवहन विभाग राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी) साफ्टवेयर लागू कर रहा है। लाइसेंस की सेवा देने के लिए सारथी साफ्टवेयर व वाहनों के पंजीकरण के लिए वाहन साफ्टवेयर तैयार किया है। सारथी साफ्टवेयर को आधार कार्ड से जोड़ दिया है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। आन लाइन प्रक्रिया पूरी करने के बाद ओटीपी के माध्यम से लर्निंग लाइसेंस टेस्ट का पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। 60 फीसद सवालों के जवाब सही देने पर स्वत: लाइसेंस जनरेट हो जाएगा। यहां बता दें कि प्रायोगिक तौर पर खरगोन व सतना में इस सेवा की शुरुवात की थी। प्रयोग सफल रहा है। इसके चलते पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है।
यह रहेगी लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया :
आवेदक विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। ऑनलाइन सर्विस मेनु के अंतर्गत ड्राइविंग लाइसेंस सर्विस का चयन करना होगा। इसमें सारथी सर्विस पोर्टल के होम पेज पर जाना होगा। लर्निंग लाइसेंस का चयन करना होगा।
लर्निंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए दो आप्शन आएंगे। एप्लीकेंट होल्ड आधार व एप्लीकेंट डज नोट होल्ड आधार। घर बैठे लाइसेंस प्राप्त करने के लिए एप्लीकेंट होल्ड आधार का चयन करना होगा।
आधार नंबर दर्ज करने के बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगी।
ओटीपी दर्ज करने के बाद जानकारी भरनी होगी।
लर्निंग लाइसेंस टेस्ट के लिए एसएमएस के माध्यम से पासवर्ड प्राप्त होगा। 60 फीसद प्रश्नों के उत्तर देने के बाद लाइसेंस जनरेट हो जाएगा।
डाक से प्राप्त होगा डुप्लीकेट लाइसेंस :
15 अप्रैल से डुप्लीकेट लाइसेंस व लाइसेंस के नवीनीकरण की सेवा शुरू होगी। इस लाइसेंस को प्राप्त ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लाइसेंस का आवेदन होने के बाद डाक के लाइसेंस का कार्ड घर भेज दिया जाएगा। ऑनलाइन प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
डुप्लीकेट व लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए भी कार्यालय आना पड़ता था, लेकिन कार्यालय आने से छुटकारा मिल जाएगा।
इनका कहना है :
प्रदेश में 1 अप्रैल से लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन बनना शुरू हो जाएंगे। इसके लिए कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है। प्रदेश में आठ लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा।मुकेश जैन, आयुक्त परिवहन विभाग
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।