बेटे के लिए मां ने सिंधिया से रोया दुखड़ा, बोले चिंता मत करो मैं हूं ना Shahid - RE
मध्य प्रदेश

Gwalior : बेटे के लिए मां ने सिंधिया से रोया दुखड़ा, बोले चिंता मत करो मैं हूं ना

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : 102 बेड का होगा कार्डियोलॉजी विभाग। डॉक्टर आने के बाद ही होगा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया जेएएच का निरीक्षण।

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। जयारोग्य अस्पताल का शुक्रवार को केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyoiraditya Scindia) ने निरीक्षण किया। इसकी शुरुआत केन्द्रीय मंत्री ने कार्डियोलॉजी विभाग से की। यहां भर्ती मरीज की मां ने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से कहा यहां के डॉक्टरों ने बेटे को दिल्ली के लिए रैफर कर दिया है, लेकिन इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। यह सुन सिंधिया बोले कि- चिंता मत करो मैं हूं ना। आपको हर संभव से संभव मदद दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने अन्य मरीजों से भी बात की और व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे। इधर, जयारोग्य अस्पताल (Jayarogya Hospital) में 165 करोड़ की लागत से तैयार सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन तभी होगा जब उसके सभी विभागों में डॉक्टर उपलब्ध होंगे। डॉक्टरों की उपलब्धता के लिए भोपाल स्तर से प्रयास किए जाएंगे।

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कार्डियोलॉजी विभाग का निरीक्षण करते हुए पूछा कि कार्डियोलॉजी में बेड संख्या किस प्रकार बढ़ाई जाएगी। संभागायुक्त आशीष सक्सेना ने बताया कि हजार बिस्तर अस्पताल तैयार होते ही मेडिसिन आईसीयू वहां शिफ्ट हो जाएगा। इससे आईसीयू के 50 बेड और अतिरिक्त मिल जाएंगे। यानि की कार्डियोलॉजी विभाग फिर 102 बेड का हो जाएगा। जब सिंधिया आइसीयू पहुंचे तो राकेश की मां निर्मला उनके सामने रो पड़ी। निर्मला ने कहा कि यहां पर इलाज नहीं मिल रहा और दिल्ली ले जाने के लिए उसके पास पैसे नहीं है, मेरे बेटे को बचा लो। यह सुन केंद्रीय मंत्री बोले चिंता मत करो मैं हूं ना। हर संभव मदद की जाएगी। इसके बाद वह अन्य मरीजों से भी मिले।

ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर पानी की कमी पर नाराज हुए सिंधिया :

कार्डियोलॉजी का निरीक्षण करने के बाद सिंधिया ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। ट्रामा के बाहर बैठे मरीजों से उनका हाल चाल जाना, तभी वहां पर मौजूद एक महिला ने बताया कि उसकी मां का नाम कस्तूरी है और उन्हें न दवा मिल रही न इलाज। इसके बाद श्री सिंधिया ट्रामा में पहुंचे और कस्तूरी बाई की तलाश की। कस्तूरी बाई से उनका हाल-चाल जाना व डाक्टरों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए। तभी वहां पर बीजेपी कार्यकर्ता दीपा सेजवानी ने सिंधिया के सामने परेशानी रखी कि उनकी मां ट्रामा में भर्ती है और उनके लिए बैठने को कुर्सी तक नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने ट्रामा की व्यवस्थाओं में हुए सुधार पर संतोष जाहिर किया।

डॉक्टर व स्टॉफ आने के बाद ही होगा शुभारंभ :

मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल का निरीक्षण करने पहुंचे सिंधिया सबसे पहले रिस्पेशन काउंटर पर चस्पा बीमारी संंबंधी बोर्ड पर खाली पड़े नेट्रोलॉजी, सर्जीकल नेट्रोलॉजी व नेफ्रोलॉजी विंग के कॉलम में डॉक्टरों के नाम अंकित नहीं होने पर डीन डॉ. समीर गुप्ता से पूछा कि इन रोगों का इलाज मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल में उपलब्ध नहीं है। इस पर डॉ. गुप्ता ने बताया कि इन चारों यूनिट के डॉक्टरों के लिए भर्ती प्रकिया शुरू की जा चुकी है, जल्द ही डॉक्टर मिलने पर इन रोगों का इलाज भी मिलने लगेगा। सिंधिया ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी का शुभारंभ डॉक्टर व स्टॉफ आने के बाद ही होगा।

गंदगी देख नाराज हुए प्रभारी मंत्री :

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निरीक्षण से पहले प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsiram Silawat) जेएएच पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां पर एक स्थान पर गंदगी देखकर सिलावट अफसरों पर नाराज हुए और यहां पर स्थित वाटर कूलर के पास जमा गंदगी पर फटकार लगाई। इसके बाद वाटर कूलर का पानी खुद पीकर चैक किया। वहीं निरीक्षण से पहले वहां पर दिखी अवव्यस्थाओं को भी अपने सामने दुरुस्त कराया।

निरीक्षण में यह थे उपस्थित :

जेएएच के निरीक्षण के दौरान सिंधिया के साथ संभागायुक्त आशीष सक्सेना, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, जीआर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. समीर गुप्ता, जेएएच अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़, सुपर स्पेशलिटी अधीक्षक डॉ. गिरिजाशंकर गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT