ग्वालियर, मध्यप्रदेश। आम जन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। आम जन को छोटी-मोटी समस्याओं के निराकरण के लिए दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें, इस उद्देश्य से सरकार द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों तक जन समस्या समाधान सह सुशासन शिविर लगाए जा रहे हैं। आप सब इन शिविरों का लाभ उठाकर अपनी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराएं। यह बात प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कही। कुशवाह शुक्रवार को जनपद पंचायत मुरार के ग्राम सिरसौद में आयोजित हुए जिला स्तरीय जन समस्या निवारण सह सुशासन शिविर में पहुंचे थे।
राज्य मंत्री कुशवाह ने सिरसौद के हाईस्कूल परिसर में आयोजित हुए सुशासन शिविर में जन सामान्य से प्राप्त हुए 75 आवेदनों में से 46 आवेदनों का निराकरण संबंधित विभागों के अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही कराया। साथ ही तीन पात्र हितग्राहियों के मध्यप्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के कार्ड, तीन खेतीहर श्रमिकों के ई-श्रमकार्ड, पांच परिवारों को खाद्यान्न के लिये पात्रता पर्ची और पांच हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड मौके पर ही तैयार कराकर वितरित किए।
राज्य मंत्री ने शिविर में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि निराकरण से शेष रहे आवेदनों को समयबद्ध कार्यक्रम के तहत निराकृत करें। साथ ही निराकरण की सूचना संबंधित हितग्राही और मेरे स्थानीय कार्यालय में अनिवार्यत: पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा आवेदनों का निराकरण लोगों की संतुष्टि के साथ किया जाए। कुशवाह ने ग्रीष्मकाल के दौरान हैण्डपम्पों के संधारण की पुख्ता व्यवस्था करने पर भी बल दिया। साथ ही निर्देश दिए कि पेयजल व्यवस्था में कोई ढि़लाई न हो। सुशासन शिविर में बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणजनों को विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी भी विभागीय अधिकारियों द्वारा इस अवसर पर दी गई। शिविर में अनुविभागीय दण्डाधिकारी मुरार ग्रामीण श्रीमती पुष्पा पुषाम एवं जनपद पंचायत मुरार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।