राजनीति की पिच पर उतरने तैयार हो रहे महाआर्यमन Social Media
मध्य प्रदेश

Gwalior : राजनीति की पिच पर उतरने तैयार हो रहे महाआर्यमन

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया अब राजनीति की पिच पर उतरने के लिए अपने आपको तैयार करने में जुट गए हैं।

राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया अब राजनीति की पिच पर उतरने के लिए अपने आपको तैयार करने में जुट गए हैं। यही कारण है कि ग्वालियर में पहली बार वह अपने पिता के साथ शहर में आयोजित कार्यक्रमों में दिखाई दिए। इसके पहले वह अकेले तो किन्हीं विशेष कार्यक्रमों में आते थे, लेकिन अब वह अपने पिता के साथ आने लगे हैं जिससे अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि, अब वह राजनीति की पिच को समझने का प्रयास कर रहे हैं।

राजनीति की पिच का मिजाक कुछ अलग होता है, क्योंकि इस पिच के बारे में सालों से खेलने वालों को भी उसका मिजाज पता नहीं चल पाता जिसके कारण कई बार पिच से हटकर राजनीतिज्ञों को मोर्चा साधना पड़ता है। स्व. विजयाराजे सिंधिया की जंयती पर आयोजित कार्यक्रमों में ज्योतिरादित्य सिंधिया सालों बाद पहली बार पहुंचे ओर इसमें उनका पूरा परिवार शामिल रहा। इस दौरान भी जो लोग पुष्पांजलि करने आ रहे थे उनसे सिंधिया अपने पुत्र का परिचय कराते दिखाई दिए थे। गुरूवार को शहर में विकास कार्यो के भूमिपूजन का कार्यक्रम हो या फिर एमआईटीएस व चेंबर ऑफ कॉमर्स का कार्यक्रम हो उसमें पिता के साथ महाआर्यमन सिंधिया मौजूद रहे। इसके बाद ग्वालियर के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा होने लगी कि अब सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया भी राजनीति की पिच का मिजाज समझने के लिए मैदान में आने के लिए तैयार हो रहे हैं ओर आने वाले वक्त में वह चुनावी समर में भी उतर सकते हैं। अब राजनीतिक गलियारों में जो अटकलें लगाई जा रही हैं। वह कितनी सत्य होती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन जिस तरह से महाआर्यमन सिंधिया ने कार्यक्रमों में शिरकत की उससे यह जरूर लगने लगा है कि, अब सिंधिया परिवार ने भी महाआर्यमन को राजनीति की पिच पर उतारने का मन बना लिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT