गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व पर होगा लाइट एंड साउंड शो Raj Express
मध्य प्रदेश

Gwalior : गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व पर होगा लाइट एंड साउंड शो

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : सिखों के गुरू तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर 1 मई रविवार को जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में व्यख्यान एवं लाइट एंड साउंड शो आयोजित किया जाएगा।

राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। सिखों के गुरू तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर 1 मई रविवार को जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में व्यख्यान एवं लाइट एंड साउंड शो आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्यअतिथि प्रदेश सरकार की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर एवं प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट होंगे। अध्यक्षता दाताबंदी छोड़ गुरूद्वारे के बाबा मनयोग करेंगे। विशिष्ट अतिथि दिल्ली के पूर्व विधायक मनजिन्दर सिंह होंगे।

गुरू तेगबहादुर का प्रकाश पर्व स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पंजाबी साहित्य अकादमी संस्कृति विभाग और ग्वालियर के सिख समाज द्वारा उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है। शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ग्वालियर के विभाग संघ चालक विजय जी गुप्ता, पंजाबी साहित्य अकादमी की निदेशक नीरू सिंह ज्ञानी ने प्रेस वार्ता में बताया कि कार्यक्रम का आरंभ सुखमनी साहब के पाठ से होगा। तत्पश्चात एक बाइक रैली का आयोजन किया गया है जिसमें नौजवान गुरु तेग बहादुर के नारे और जो बोले सो निहाल के जयकारे लगाते हुए गुरुद्वारा फालका बाजार से चलकर जीवाजी वि. वि. के अटल बिहारी वाजपेई सभागार तक आएंगे। जहां शाम 5:30 गुरु तेग बहादुर जी के जीवन व्यक्ति व पर आधारित व्याख्यान और लाइट एंड साउंड का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य वक के रूप में कुलदीपचन्द अग्निहोत्री पूर्व कुलपति केंद्रीय वि.वि.हिमाचल प्रदेश, गुरु तेग बहादुर के जीवन संदर्भ पर जानकारी देंगे, इस मौके पर पटियाला रंगमंच के करीबन 20 कलाकारो द्वारा लाइट एंड साउंड के माध्यम से गुरु तेग बहादुर की जीवन गाथा प्रस्तुत की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT