Jayaarogya Hospital Gwalior Social Media
मध्य प्रदेश

Gwalior News : जेएएच में मास्टर प्लान के हिसाब से होगा निर्माण, वित्तीय वर्ष के लिए 44 करोड़ स्वीकृत

संभागायुक्त सिंह ने निर्देश दिए कि जेएएच समूह में निर्माण कार्यों व चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिये स्वशासी मद पर ही निर्भर न रहकर शासन से पूंजीगत व्यय मद से भी बजट मांगे।

Manish Sharma

ग्वालियर, मध्यप्रदेश । जयारोग्य चिकित्सालय समूह के सम्पूर्ण परिसर का मास्टर प्लान बनाए। मास्टर प्लान में चिकित्सकों व अन्य स्टाफ के लिए बहुमंजिला आवासीय परिसर, चिकित्सा विद्यार्थियों के लिये अलग-अलग बॉयज व गर्ल्स छात्रावास सहित मरीजों व अटेण्डर्स के लिये सुविधाओं का प्रावधान करें। यह बात संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय कार्यकारिणी समिति की 55वी बैठक में कही। कार्यकारिणी समिति की बैठक में वर्ष 2023-24 के लिये 44 करोड़ के बजट का अनुमोदन किया गया।

संभाग आयुक्त कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को कार्यकारिणी समिति की बैठक में भोपाल से चिकित्सा शिक्षा विभाग के उप सचिव केके दुबे वर्चुअल रूप से शामिल हुए। बैठक में संभागायुक्त सिंह ने निर्देश दिए कि जेएएच समूह में निर्माण कार्यों व चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिये स्वशासी मद पर ही निर्भर न रहकर शासन से पूंजीगत व्यय मद से भी बजट मांगे। सरकार द्वारा पूंजीगत व्यय के तहत चिकित्सा महाविद्यालय को बजट देने का प्रावधान है। उन्होंने जीआर मेडीकल कॉलेज के अधिष्ठाता और जेएएच अधीक्षक को निर्देश दिए कि कोष एवं लेखा अधिकारियों की मदद से पूरक बजट प्राप्त करने के लिये शासन को विधिवत प्रस्ताव भेजें। संभागायुक्त ने सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल और मेडीकल कॉलेज में रिक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती विधिवत विज्ञापन निकालकर और निर्धारित प्रक्रिया के तहत जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिये भी कहा। 

बैठक में गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अक्षय निगम, जेएएच के अधीक्षक डॉ. आर के एस धाकड़, न्यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. अविनाश शर्मा, विभागाध्यक्ष मेडीसन डॉ. ओपी जाटव तथा मेडीकल कॉलेज के प्रशासकीय अधिकारी वित्त अनिल सारस्वत सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। 

यह भी हुए निर्णय

  • आउटसोर्स से जेएएच में दो फिजियोथैरेपिस्ट रखे जायेंगे। 

  • चिकित्सकों व स्टाफ के लिये आवासीय कॉम्प्लेक्स की डीपीआर एमओयू कर तैयार कराने का निर्णय लिया।

  • कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार किराए पर एसबीआई बैंक को जगह उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। 

  • वस्त्रों की धुलाई के लिये टेंडर प्रक्रिया से एजेंसी तय करने व एक हजार बिस्तर के अस्पताल परिसर में विधिवत अमृत स्टोर के लिये जगह का एमओयू करने का निर्णय लिया गया।  

  • ईएनटी विभाग में स्थापित वर्टिको लैब की शुल्क राशि का निर्धारण आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के हितों को ध्यान में रखकर करने का भी निर्णय लिया गया।

संभागायुक्त ने काम में देरी पर जताई नाराजगी

संभागायुक्त दीपक सिंह ने निर्माणाधीन कैंसर यूनिट और ट्रामा सेंटर के उन्नयन कार्य में बरती जा रही ढ़िलाई पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने पीआईयू के अधीक्षण यंत्री को ताकीद किया कि वे ठेकेदार के साथ जेएएच परिसर में पहुंचकर दोनों काम शुरू कराएं। इस काम में ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने हर सप्ताह होने वाली टीएल की बैठक में इन दोनों कामों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। यहां बता दें कि ट्रामा सेंटर एवं कैजुअल्टी के ऊपर रिक्त हुए नेत्र विभाग को समायोजित कर ट्रामा सेंटर का विस्तार किया जाना है। इससे ट्रामा सेंटर की क्षमता 130 पलंग की हो जायेगी।  

वर्ष 2023-24 के लिये बजट का प्रावधान

  • दवा, मशीन, उपकरण, किट्स व रिएजेन्ट्स इत्यादि के लिये 14 करोड़

  • मशीनों व उपकरणों के रख-रखाव की वार्षिक एएमसी व सीएमसी के लिये साढ़े 3 करोड़

  • आउटसोर्स सेवाओं के लिये साढ़े 5 करोड़

  • बायोमेडीकल अपशिष्ट व लाउण्ड्री भुगतान के लिये ढ़ाई करोड़

  • पूंजीगत व्यय के लिये 10 करोड़

  • रख-रखाव व्यय के लिये 3 करोड़ 

  • छात्र कल्याण, जिम्नेजियम, छात्रावास उन्नयन, खेलकूद, सांस्कृतिक आयोजन, छात्र बीमा व उपकरणों अत्यादि के बीमा के लिए 5 करोड़ 20 लाख रूपए 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT