डेंगू ने तोड़ा इस सीजन का रिकार्ड, शहर के 40 निकले संक्रमित सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

Gwalior : डेंगू ने तोड़ा इस सीजन का रिकार्ड, शहर के 40 निकले संक्रमित

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : जीआरएमसी 26, जिला अस्पताल की जांच में 14 को हुई डेंगू होने की पुष्टि। कोरोना से राहत, अब डेंगू ने बढ़ाई टेंशन।

राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। डेंगू के मरीजों की संख्या ने इस सीजन का अब तक का रिकार्ड तोड़ दिया है। शहर में शुक्रवार को सबसे अधिक यानि 40 मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। जीआर मेडिकल कॉलेज में 108 और जिला अस्पताल में 44 डेंगू संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। इसमें जीआरएमसी की जांच में 44 लोगों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। इसमें शहर के 26 मरीज शामिल हैं। ठीक इसी प्रकार जिला अस्पताल की जांच रिपोर्ट में 14 लोगों को डेंगू हुआ है। कुल मिलाकर डेंगू के शहर में 40 मरीज मिले हैं। अंचल के मरीजों को मिला लिया जाए तो 58, यह आंकड़ा अब तक मिले मरीजों में सबसे अधिक है। हालांकि अभी कोरोना से राहत है, लेकिन डेंगू ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया है।

डेंगू का डंक महानगर के लगभग सभी क्षेत्रों में अपना असर दिखा रहा है। लगातार हर रोज मरीज बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को बीते दिन की तरह 58 मरीज नये सामने आये हैं। जिसमें 40 मरीज ग्वालियर जिले के ही हैं। जबकि 8 मरीज ग्वालियर अंचल से हैं। शुक्रवार को डेंगू की पुष्टि में सामने आए 40 नये मरीजों की संख्या सहित डेंगू के पीड़ितों की संख्या का यह आंकड़ा जिले में 482 के ऊपर पहुंच गया है। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि डेंगू की इस साल लगातार बढ़ती संख्या ने बीते तीन सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। जिले में अब तक डेंगू के 443 मरीज मिल चुके हैं। इससे पहले 2017 में 465 डेंगू मरीज मिले थे। हालांकि वर्ष 2018 में 1202 मरीज पाए गए थे, लेकिन इसके बाद कभी इतनी संख्या में मरीज नहीं मिले।

यह बरतें सावधानी :

  • घर हो या बाहर डेंगू लार्वा को कहीं भी पनपने नहीं दें।

  • साफ पानी खुले में जमा न होने दें।

  • घर में हर दिन दस बजे दस मिनट के लिए साफ सफाई करें और खुद को व परिवार को डेंगू से बचाएं।

7 दिनों में मिले डेंगू के पीड़ितों की संख्या :

  • 1 अक्टूबर को 09 मरीज मिले

  • 2 अक्टूबर को 04 मरीज मिले

  • 3 अक्टूबर को 01 मरीज मिले

  • 4 अक्टूबर को 30 मरीज मिले

  • 5 अक्टूबर को 34 मरीज मिले

  • 6 अक्टूबर को 38 मरीज मिले

  • 7 अक्टूबर को 31 मरीज मिले

हर क्षेत्र से निकल रहे हैं संक्रमित :

शहर का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं हैं जहां पर इन दिनों डेंगू के संक्रमित मरीज नहीं निकल रहे हैं यानि की शहर पूरे शहर में पैर पसार चुका है। हालांकि डीडी, नगर, आदित्य पुरम, शताब्दीपुरम, दर्पण कॉलोनी , गोविंद पुरी के साथ ही जीआरएमसी से अधिक संख्या में मरीज संक्रमित निकल रहे है। वार्ड 18 एवं 19 के डीडी नगर, आदित्यपुरम, शताब्दीपुरम के इलाकों से 90 मरीज संक्रमित निकल चुके हैं, वार्ड 56 से एक दर्जन से अधिक व वार्ड 29 गोविंदपुरी से 12 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। अभी तक डेंगू से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT