ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल में उपचुनाव से पहले राजनीतिक जगत से सियासी घमासान की खबरें सामने आती रहती हैं, इस बीच ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दो दिवसीय दौरे से पहले पोस्टर राजनीति शुरू हो गई है जिसके साथ ही भाजपा और पार्टी की युवा इकाई ने स्टेशन और पड़ाव चौराहे पर पोस्टर लगाए हैं।
पोस्टरों में लगाए काले कौवे के फोटो
इस संबंध में, भाजपा और युवा मोर्चा ने अभियान के तहत विरोध प्रदर्शन की तैयारी की है। वहीं बताते चलें कि, ये भाजपा का 'झूठ बोले कौवा काटे' अभियान है। इसमें कौवा भी बनाया गया है और लिखा है 'पूछता है ग्वालियर' #युवाओं को बेरोजगारी भत्ता क्यों नहीं दिया कमलनाथ? इसके अलावा कांग्रेसियों ने कमलनाथ के स्वागत के लिए पोस्टर और होर्डिंग बड़े पैमाने पर लगाए हैं।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने मांगा कांग्रेस से 15 महीने का हिसाब
इस संबंध में बताते चलें कि, वीडी शर्मा आज 15 महीने का हिसाब मांग रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैयद जफर ने कहा कि वीडी शर्मा और भाजपा पहले 15 साल के शासन का हिसाब दे। चुनाव में जनता इनसे सवाल पूछेगी। जिन्होंने लोकतंत्र को बेच दिया, वह हमसे हिसाब न मांगें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।