ग्वालियर, मध्यप्रदेश। जिले में अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शहर के ग्वालियर थाना व मुरार थाना पुलिस ने अवैध रूप से स्मैक बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। दोनों थानों की पुलिस ने एक-एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 7 लाख 40 हजार कीमत की अवैध स्मैक जब्त की है।
थाना मुरार थाना शैलेन्द्र भार्गव को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी, कि एक व्यक्ति काले रंग की स्पलेण्डर मोटर सायकिल से स्मैक लेकर बैचने के लिए पद्मपुर खेरिया से लाल टिपारा की तरफ आ रहा है। उक्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी भार्गव ने मय थाना बल के लाल टिपारा पद्मपुर खैरिया पुलिया के पास वाहन चैकिंग प्रारम्भ की, दौराने वाहन चैकिंग मुखबिर के बताए हुलिए का एक व्यक्ति काले रंग की स्पलेण्डर मोटर सायकिल से आता दिखा। पुलिस चैकिंग को देखकर उसके द्वारा मोटर सायकिल वापस कर भागने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 61 ग्राम स्मैक, एक मोबाइल तथा 700 रुपए नगद मिले। जिसे विधिवत मोटर सायकिल सहित जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संतोष उर्फ कालिया पुत्र विजय जाटव निवासी एमएच चौराहा मुरार बताया है। आरोपी से जब्त की गई स्मैक की अनुमानित कीमत 6 लाख 10 हजार रुपए है। थाना मुरार पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी को थाना ग्वालियर के वर्ष 2012 के हत्या के एक प्रकरण में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है तथा वर्ष 2019 से यह जमानत पर चल रहा है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इसी क्रम में थाना ग्वालियर थाना प्रभारी दीपक यादव को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक व्यक्ति गोसपुरा नम्बर 2 नाले के पास स्मैक बैचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर से पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को धरदबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से 12 ग्राम 850 मिली ग्राम स्मैक मिली, जिसकी अनुमानित कीमत 01 लाख 30 हजार रुपए है। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम गोलू उर्फ दिलीप कुशवाह पुत्र डालचंत कुशवाह निवासी गोसपुरा नम्बर 2 बताया है। आरोपी के खिलाफ थाना ग्वालियर मामला दर्ज कर स्मैक के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
जप्त मशरुका :
थाना मुरार के प्रकरण में जप्त स्मैक 61 ग्राम कीमती लगभग 6 लाख 10 हजार रुपए तथा एक स्पलेण्डर मोटर सायकिल, मोबाइल व नगदी है।
थाना ग्वालियर के प्रकरण में 12 ग्राम 850 मिली ग्राम कीमती लगभग 01 लाख 30 हजार रूपये। उक्त दोनों प्रकरणों में जप्त कुल स्मैक73 ग्राम 850 मिली ग्राम है। जिसकी कीमत लगभग 7 लाख 40 हजार रुपए है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।