Gwalior : एंबुलेंस में अचानक लगी आग  Social Media
मध्य प्रदेश

Gwalior : ऑक्सीजन सपोर्ट के मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस में अचानक लगी आग

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। आगजनी की घटना का ताजा मामला ग्वालियर से सामने आया है। यहां ऑक्सीजन सपोर्ट के मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस में अचानक आग लग गई।

Priyanka Yadav

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदश में आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अब आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) से यह खबर सामने आई है कि, ऑक्सीजन सपोर्ट के मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस (Ambulance) में अचानक आग लग गई। वहीं, आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची।

मरीज को ले जा रही एंबुलेंस में लगी आग :

बता दें कि, ये घटना ग्वालियर में हुई है। यहां ऑक्सीजन सपोर्ट के मरीज को अस्पताल से डाइग्नोस्टिक सेंटर जांच कराने लेकर जा रही एक एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर ने समझदारी दिखाई और मरीज को सुरक्षित उतार लिया फिर दूसरी एंबुलेंस से जांच के लिए भेजा।

ड्राइवर ने लोगों की मदद से एंबुलेंस में लगी आग पर किया काबू :

एंबुलेंस ड्राइवर के मुताबिक उसके पास अस्पताल से मरीज को जांच कराने ले जाने के लिए फोन आया था। वो मरीज को अस्पताल से लेकर डाइग्नोस्टिक सेंटर जा रहा था। तभी एंबुलेंस अचलेश्वर मंदिर से थोड़ा आगे निकली और उसमें अचानक धुँआ उठने लगा। ड्राइवर ने आसपास के लोगों की मदद से एंबुलेंस में लगी आग पर काबू किया।

ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला :

वही आगे एंबुलेंस ड्राइवर वकील रजक ने बताया कि उसने तत्काल गाड़ी में मौजूद मरीज को उसके परिजनों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला और फिर उसे दूसरी एंबुलेंस की मदद से जांच के लिए भिजवाया।

आपको बताते चलें कि, देश-प्रदेश में आए दिन कहीं न कहीं से कुछ अनहोनी की खबर सामने आ ही रही हैं। इसी बीच अब मध्यप्रदेश में आग ने भयंकर तबाही मचा रखी है, जिसके चलते कई खबरें सामने आती रहती हैं। इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों से आग की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- Gwalior : घर में बिजली के तार से निकली चिंगारी से लगी भीषण आग, जिंदा जला एक व्यक्ति

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT