ग्वालियर: ऑक्सीजन की कमी से 2 की मौत Social Media
मध्य प्रदेश

ग्वालियर: ऑक्सीजन की कमी से 2 की मौत, हॉस्पिटल में परिजनों ने किया हंगामा

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से एमपी के कई जिलों के हाल बेहाल हैं, इसी बीच खबर आई है कि ग्वालियर में भी ऑक्सीजन की कमी से 2 की मौत हो गई है।

Author : Priyanka Yadav

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना वायरस के आंकड़े रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं इस बीच कई जिलों में बेड, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी पूरी नहीं हो पा रही है, कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से एमपी के कई जिलों के हाल बेहाल हैं, इस कारण लोगों के मरने का सिलसिला भी जारी है, इसी बीच खबर आई है कि ग्वालियर में भी ऑक्सीजन की कमी से 2 की मौत हो गई है।

ऑक्सीजन के लिए मचा हाहाकार, ग्वालियर में 2 मरीजों की मौत :

शुक्रवार की रात ग्वालियर में ऑक्सीजन की कमी से बड़ी समस्या खड़ी हो गई, बता दें कि ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो जाने खबर से अफरा-तफरी मच गई, मिली जानकारी के मुताबिक जयारोग्य अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 2 कोविड मरीजों की मौत हो गई, बता दें कि 65 साल के भाजपा नेता राजकुमार बंसल और 75 साल के फुंदन हसन की ऑक्सीजन खत्म होने के बाद शिफ्टिंग की जा रही थी, इस बीच उनकी सांसें रुक गईं।

परिजनों ने किया हंगामा-

ग्वालियर स्थित जयारोग्य अस्पताल में 2 मरीजों की मौत होने के बाद मरीजों के परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया, इस बीच आनन-फानन में प्रशासन ओर पुलिस के मौके पर पहुंचे, साथ ही मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक मौके पर पहुंच गए, कई घंटों की मशक्त के बाद मामले को शांत किया।

फिर कमलनाथ ने साधा निशाना :

मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों पर कमलनाथ ने जमकर निशाना साधा, कमलनाथ ने कहा- अब ग्वालियर में ऑक्सीजन की कमी से मौतों की ख़बर? शिवराज जी आप कई दिन से कह रहे हैं कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं, बेड की कमी नहीं, इंजेक्शन की कमी नहीं तो फिर रोज़ ये मौतें? आज भी प्रदेश भर में लोग ऑक्सीजन, बेड, इलाज, जीवन रक्षक दवाइयों के लिये दर-दर क्यों भटक रहे है ?

आपको बताते चलें कि कल ही मध्यप्रदेश के जबलपुर में ऑक्सीजन की कमी से 5 कोविड मरीजों की मौत हो गई थी, मरीजों की असमय मौत से आक्रोशित स्वजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया वहीं हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस बल तैनात करना पड़ा था। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- जबलपुर में ऑक्सीजन की कमी से 5 मरीजों की मौत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT