सांसद सिंधिया की सुरक्षा में बड़ी चूक Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

ग्वालियर: सांसद सिंधिया की सुरक्षा में बड़ी चूक, 14 पुलिसकर्मी हुए निलंबित

ग्वालियर , मध्यप्रदेश: राज्यसभा सासंद की सुरक्षा में बड़ी चूक होने की खबर मिली है जिस मामले में ग्वालियर और मुरैना के 14 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

Author : Deepika Pal

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां जारी है वहीं, दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरूआत आज से हुई है इसी सिलसिले में जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे राज्यसभा सासंद की सुरक्षा में बड़ी चूक होने की खबर मिली है जिस मामले में ग्वालियर और मुरैना के 14 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। बताया जा रहा है कि, पुलिस ने सिंधिया की कार को छोड़कर दूसरी कार की पायलटिंग की है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि, आज सोमवार को योगा दिवस के मौके पर आयोजित किए वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर राज्यसभा सांसद सिंधिया को शहर के युवाओं को प्रोत्साहित करने आना था। इसके लिए वे दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा ग्वालियर के लिए निकले थे। उनको लगातार हर जिले में पुलिस पायलटिंग और फॉलो वाहन मिल रहा था। जहां मुरैना की सीमा में एंट्री करते ही मुरैना की पायलटिंग टीम ने सिंधिया के आगे चलना शुरू किया। पुरानी छावनी के निरावली पॉइंट से कुछ दूर पहले मुरैना की पुलिस को सिंधिया की कार जैसी दूसरी कार ओवरटेक करके निकल गई। इसके बाद पुलिस टीम उस गाड़ी के पीछे लग गई। तय सूचना के साथ ही यहां ग्वालियर पुलिस की एक टीम पायलट और फॉलो वाहन के साथ तैयार थी। ग्वालियर पुलिस की टीम उसी कार को सिंधिया की कार समझकर पायलटिंग करने लगी। जिसके बाद आगे चलकर कार में कोई अन्य व्यक्ति मौजूद होने पर पुलिस को पता चला। इधर सांसद सिंधिया की कार बिना सुरक्षा के निकल गई। जहां TI हजीरा आलोक सिंह परिहार हजीरा थाना के सामने से सिंधिया की कार को सुरक्षा दी गई।

घटना की जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में बताते चलें कि, घटना के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में बवाल मच गया है जिसमें संज्ञान लेते हुए ग्वालियर के एसपी अमित सांघी ने 5 पुलिसकर्मियों को जहां निलंबित किया वहीं मुरैना के एसपी ललित कुमार ने 9 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। मामले में आगे पूरी जांच की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT