ग्वालियर, मध्यप्रदेश। एमपी के ग्वालियर से एक खबर सामने आई है कि एसपी ऑफिस के बाहर एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया है। बताया जा रहा है कि, युवक पांच साल से परेशान था जिसके चलते उसने ये कदम उठाया है।
एसपी ऑफिस जन सुनवाई में हंगामा:
एक युवक ने एसपी ऑफिस जन सुनवाई में जमकर हंगामा किया है। युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया ऐसे में एसपी ऑफिस में मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ा। बताया जा रहा है कि, पांच साल से परेशान एक युवक ने पुलिस जनसुनवाई में एसपी ऑफिस के बाहर खुट पर पेट्रोल उड़ेल कर आत्मदाह का प्रयास किया। ऐसे में वहांं तैनात पुलिस जवानों ने युवक को ऐसा करने से रोक लिया।
एक महिला और पुरुष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया:
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, युवक को एक महिला और पुरुष प्रताड़ित कर रहे हैं। युवक की मानें तो वे लोग उसे 5 साल से प्रताड़ित कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि युवक को ये लोग एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी देते हैं। उन्होंने इसकी शिकायत बहोड़ापुर थाने में की थी लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद युवक ने ये कदम उठाया है।
पुलिस अधिकारियों युवक से कर रहे पूछताछ:
इधर मामले में एएसपी ने कहा कि थाने पुलिस ने क्यों कार्रवाई नहीं की इसका पता लगाया जाएगा। यदि उसकी शिकायत सही होगी तो मामले में कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद इस मामले में पुलिस अधिकारी पीड़ित युवक से पूछताछ कर रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।