ग्वालियर । पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के अन्तर्गत आने वाले कोलारस और बदरवास स्टेशनों पर ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव प्रदान किया गया है।
भोपाल मंडल की ओर से आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार गाड़ी ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस का आज से कोलारस एवं बदरवास स्टेशनों पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छ: माह के लिए ठहराव प्रदान किया गया है। सांसद गुना कृष्ण पाल यादव आज गाड़ी संख्या 12198 ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोलारस एवं बदरवास स्टेशन पहुंचने पर स्वागत किया एवं हरी झंडी दिखाकर गन्तव्य के लिए रवाना कर गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक कोलारस वीरेन्द्र रघुवंशी एवं अन्य गणमान्य नागरिक, रेल प्रशासन की ओर से मंडल वाणिज्य प्रबन्धक संजय कुमार गुप्ता सहित अन्य रेल अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
गाड़ी संख्या 12198 ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस कोलारस स्टेशन पर 08.20 बजे पहुंचकर, 08.22 बजे प्रस्थान कर, 08.43 बजे बदरवास स्टेशन पर पहुंचकर, 08.45 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12197 भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस बदरवास स्टेशन पर 20.23 बजे पहुंचकर, 20.25 बजे प्रस्थान कर, कोलारस स्टेशन पर 20.43 बजे पहुंचकर, 20.45 बजे गन्तव्य के लिये प्रस्थान करेगी। भोपाल और ग्वालियर के लोगो को इसका बहुत फायदा होगा। बदरवास और कोलारस निवासी कई साल से भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग कर रहे थे। सांसद गुना कृष्ण पाल यादव ने भी रेलवे बोर्ड से ठहराव पर चर्चा की थी। गौरतलब है कि बदरवास और कोलारस से कई लोग भोपाल-ग्वालियर आते -जाते है , भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव होने से सस्ते रेल टिकट पर यात्रा कर पाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।