बस में आग लगने से जिंदा जले इतने लोग Social Media
मध्य प्रदेश

Guna News: यात्रियों से भरी बस में आग लगने से जिंदा जले 10 से अधिक लोग, मृतकों के परिजन को 4 लाख देने की घोषणा

गुना, मध्यप्रदेश। एमपी के गुना जिले से बड़ी खबर सामने आई है, यहां यात्रियों से भरी बस में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स-

  • एमपी के गुना जिले से बड़ी खबर सामने आई

  • जिले में यात्रियों से भरी बस में भीषण आग लग गई

  • मृतकों को 4-4 लाख रुपए की सहायता देने के निर्देश

गुना, मध्यप्रदेश। एमपी के गुना जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां यात्रियों से भरी बस में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया, आग इतनी भयानक थी कि ज्यादातर लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। इस हादसे 10 से अधिक लोग की मौत होने जानकारी है।

आग लगने से लोग जिंदा जले:

यह पूरी घटना बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र की है। गुना से आरोन जा रही यात्री बस में आग लग गई, मिली खबर के मुताबिक यात्रियों से भरी बस में आग लगने से 10-13 लोगों की आग से झुलसने से मौत की खबर है, जबकि कई लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है। बताया जाता है कि बस में 30-40 यात्री सवार थे। इस हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर और एसपी घटनास्थल हैं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक डंपर से टकराने के बाद बस में आग लगी है।

मृतकों को 4-4 लाख रुपए की सहायता देने के निर्देश :

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुना जिले में हुई बस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कराई जाएगी। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनर्रावृत्ति न हो। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जिला प्रशासन को बस दुर्घटना में मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- गुना से आरोन जा रही बस में भीषण आग लगने से यात्रियों के असामयिक निधन का समाचार हृदय विदारक है। दु:ख की इस घड़ी में हम सबकी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

गुना के आरोन रोड पर एक यात्री बस में आग लगने का दुःखद समाचार सुनकर मन व्यथित है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति दें एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
वीडी शर्मा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT