राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा चलाए जा रहे जन हितैषी अभियान ‘राइट टू हेल्थ’ के पूरक के रूप में जन औषधि संघ (मप्र राज्य सहकारी जनऔषधि विपणन संघ मर्यादित) ने स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाई है। जन औषधी संघ, फार्मेसी, अस्पतालों व अन्य संस्थाओं के माध्यम से बड़े पैमाने पर लोगों को सहकारी दरों पर दवा उत्पादों और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के सपने के साथ आगे बढ़ रही है। इसी उद्देश्य में गुरुवार को जन औषधि संघ ने मप्र के गुना जिले में साक्षी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया है, जहां अस्पताल का संचालन पूर्ण रूप से जन औषधि संघ के द्वारा किया जा रहा है।
करीब 50-55 गांवों के लोगों का किया इलाज :
जन औषधि संघ के चीफ जनरल मैनेजर प्रशांत झा ने बताया कि शुभारंभ अवसर पर करीब 50-55 गांवों के चार सौ से अधिक लोगों का इलाज किया गया। इसमें बीपी, शुगर और एचडी की जांचे भी मुफ्त में की गईं। इसके साथ ही जरूरतमंदों को दवाइयों का भी वितरण किया गया। यहां आलम यह भी था कि अस्पताल में पहले ही दिन लोगों को पैर रखने तक की जगह नहीं थी। मरीजों की भीड़ को देखते हुए प्रबंधन काउंटर भी स्थापित किए थे। ताकि यहां आने वाले लोगों का परेशानी का सामना न करना पड़े।
अनुभवी डॉक्टर दे रहे सेवाएं :
जन औषधि संघ के चीफ जरनल मैनेजर प्रशांत झा ने बताया कि, समाज के सभी वर्गों के लिए सहकारी दरों पर उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं दी जा रही हैं। इसके साथ ही अस्पताल में 30 से ऊपर स्टाफ कार्यरत हैं। वहीं सबसे बड़ी बात यह है कि इस अस्पताल में 12-15 अनुभवी डॉक्टर आपनी सेवाएं दे रहे हैं। जो विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ हैं। श्री झा ने बताया कि दवाओं की विस्तृत श्रृंखला के साथ-साथ ओटीसी, सर्जिकल एवं अन्य चिकित्सा उपकरण भी उपलब्ध हैं। इसी क्रम में अगले एक महीने में दो-तीन और अस्पतालों को जोड़ कर अधिक से अधिक जन मानस तक पहुंच कर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहेंगे।
किए जाएंगे जागरुकता कार्यक्रम :
जन औषधि संघ के चीफ जरनल मैनेजर प्रशांत झा ने बताया कि, राज्य में फार्मा क्लस्टर की स्थापना होने से जहां दवा उद्योग में रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी, वहीं उसके साथ ही राज्य में उद्यमिता विकास करने में भी मदद की जाएगी। फार्मेसी की खुदरा श्रृंखला ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में पूरे राज्य में समान रूप से रोजगार की कई समूह बनाने के लिए डिजाइन की गई है। स्वास्थ्य-स्वच्छता उत्पादों और समाज के सभी क्षेत्रों के लिए जागरूकता भी समय-समय पर किए जाते हैं और आने वाले दिनों में किए जाएंगे।
हमारा मुख्य उद्देश्य है कि सहकारी दरों पर हम स्वास्थ्य सेवाएं आमजन तक पहुंचाएं। हमारे यहां बीपी, शुगर और एचडी की जांचें मुफ्त में कराई जा रही हैं। हम चाहते हैं कि जब लोगों को सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी तो उनके घर का बजट भी नहीं बिगड़ेगा। उनके पैसों की बचत होगी, तब वो पैसा लोग गरीब एवं अपने बच्चों की पढ़ाई पर खर्च कर सकेंगे। इससे समाज के वंचित वर्ग में शिक्षा का उजियार भी पहुंचेगा।प्रशांत झा, चीफ जरनल मैनेजर, जन औषधि संघ
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।