गुना सीएसपी की फेसबुक पोस्ट से मचा बवाल Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

गुना सीएसपी की फेसबुक पोस्ट से मचा बवाल, अधिकारी आए आमने सामने

गुना, मध्यप्रदेश: गुना सीएसपी नेहा पच्चीसिया के फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट से बवाल मच गया है जिसमें तीनों अधिकारियों ने अपनी - अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की है।

Author : Deepika Pal

गुना, मध्यप्रदेश। प्रदेश में सरकार जहां कार्य योजनाएं शुरू कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ शिवराज सरकार के कार्यकाल में एक के बाद एक कई मुद्दे सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही गुना सीएसपी नेहा पच्चीसिया के फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट से बवाल मच गया है जिसमें तीनों अधिकारियों ने अपनी - अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं।

सीएसपी की फेसबुक वॉल पर इस पोस्ट से मचा बवाल

इस संबंध में बताते चलें कि, बीते दिन बुधवार को नेहा पच्चीसिया नाम की एक फेसबुक वॉल पर अचानक से पोस्ट वायरल हुई है जिस पर लिखा था- आईजी अविनाश शर्मा इज अवर कल्प्रिट। इस पोस्ट को देखते ही विवाद बढ़ने लगा तो थोड़ी देर बाद इस पोस्ट को हटा दिया गया। वहीं सवाल खड़े होने पर सीएसपी ने कहा कि, पोस्ट उन्होंने नहीं की, मैं तो छह माह से फेसबुक पर इनएक्टिव हूं। टीआई अवनीत शर्मा मेरी झूठी शिकायतें वरिष्ठ अफसरों से करते रहे हैं। मेरी पदस्थापना के बाद से ही शरारती तत्व ऐसी हरकतें कर रहे हैं।

मामले को लेकर टीआई शर्मा ने प्रतिक्रिया

इस मामले में जब टीआई अवनीत शर्मा से सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि, सीएसपी मेरी वरिष्ठ हैं, मैं उन पर कुछ नहीं कहूंगा, मैंने पुलिस विभाग के किसी भी वरिष्ठ एवं अधीनस्थ अधिकारियों के खिलाफ किसी तरह की टिप्पणी नहीं की है।अगर ऐसा कुछ है तो इसके प्रमाण दिए जाएं। जो भी सोशल मीडिया पर चल रहा है, उसके बारे में मुझे पता नहीं है। आपको बताते चलें कि, दो दिन पहले मुख्यमंत्री की कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के बाद हुए गुना सीएसपी नेहा पच्चीसिया के तबादले के विवाद बढ़ गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT