गुना, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकट के बढ़ते संक्रमण के बीच 15 जुलाई को गुना में दलित किसान से मारपीट केस सामने आया था। कोरोना संकटकाल के बीच प्रदेश के गुना में हुई घटना को सरकार ने काफी गंभीरता से लिया था और इस मामले पर मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय जांच के निर्देश देते हुए गुना के कलेक्टर और एसपी को हटाया था। वहीं आज मिली जानकारी के मुताबिक अब शिवराज सरकार ने IAS विश्वनाथन को दिया ये तोहफा।
शिवराज सरकार ने IAS विश्वनाथन को बनाया एमडी :
मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने आदेश जारी करते हुए प्रदेश शासन में उप सचिव और 2008 बैच के आईएएस अधिकारी एस विश्वनाथन को पर्यटन विकास निगम का एमडी बनाया है। आपको बता दें कि यह वही अधिकारी है जिन्हे खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर एस विश्वनाथन और एसपी SP को तत्काल प्रभाव से हटा दिया था।
जानिए क्या था पूरा मामला :
आपको बताते चलें कि गुना जिले के जगनपुर चक्र के पास सरकारी पीजी कॉलेज की जमीन पर राजकुमार अहिरवार लंबे समय से खेती कर रहा था। बीते दिन मंगलवार को दोपहर अचानक गुना नगर पालिका का अतिक्रमण हटाओ दस्ता एसडीएम के नेतृत्व में यहां पहुंचा और राजकुमार द्वारा बोई गई फसल पर जेसीबी चलवाना शुरू कर दिया। जैसे ही राजकुमार ने विरोध किया तो उसे पुलिस ने पकड़ लिया और लाते-घूंसे बरसाए थे।
बता दें कि इस मामले में 21 जुलाई को गुना में किसान के साथ पुलिस की बर्बरता के मुद्दे पर मचा बवाल हुआ था। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस मुख्यालय ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली थी और यह रिपोर्ट उसी पुलिस ने तैयार की है जिसने किसान परिवार को बेरहमी से पीटा था। घटना में जो रिपोर्ट तैयार कि है वो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सौंपी, पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने बताया था कि इस रिपोर्ट में पुलिस की गलती नहीं दिखाई गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।