गुना में फील्ड विजिट पर निकले दो युवकों की हादसे में मौत सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

गुना: फील्ड विजिट पर निकले दो मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव हुए हादसे का शिकार, मौके पर ही युवकों की मौत

मध्यप्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। खबर आई है कि, गुना से बीनागंज टूर पर जा रहे दो मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की स्कूटी को हाइवे पर ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों की मौत हो गई।

Sudha Choubey

गुना, मध्यप्रदेश। प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ आसमान छूने लगा है, रोजाना कहीं न कहीं से दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं, अब फिर मध्यप्रदेश के गुना में हुआ भीषण हादसा, मिली जानकारी के मुताबिक गुना में हुए भीषण हादसे में मौके पर ही युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी।

मिली जानकारी के मुताबिक, गुना में सड़क हादसे में दो एमआर की मौत हो गई। हादसा बीनागंज इलाके में हुआ। यह हादसा आज बुधवार सुबह 11 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। बता दें, गुना से अपने साथी के साथ बीनागंज टूर पर जा रहे मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की स्कूटी को हाइवे पर ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे दोनों सड़क पर गिर गए और ट्रक का पहिया एक के सिर और दूसरे का शरीर कुचलता हुआ आगे बढ़ गया। मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई।

बता दें कि, दोनों गुना से फील्ड विजिट पर जा रहे थे। बीनागंज के पास मोइखेजरा के पास यह घटना हुई। किसी वाहन को ओवरटेक करते समय उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई। मृतकों में से एक गुना और एक उज्जैन का निवासी बताया जा रहा है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को हाइवे की एंबुलेंस से चांचौड़ा अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसे के बाद चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नगर निरीक्षक गौर ने इस हादसे के बारे में बताया कि, जांच पड़ताल के दौरान सामने आया कि, विकास पुत्र देवेंद्र जैन उम्र 40 साल निवासी गुना और विक्रम सनोधिया निवासी उज्जैन मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव थे, जो स्कूटी से गुना से बीनागंज टूर पर आ रहे थे। दोनों के शवों को नेशनल हाइवे की एंबुलेंस से चाचौड़ा अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT