Guest Teacher Mahapanchayat MP RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

अतिथि शिक्षकों का आरक्षण 50 प्रतिशत, मानदेय में वृद्धि, नियमितिकरण के लिए योजना, महापंचयत में CM ने की घोषणा

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • मुख्यमंत्री ने अतिथि शिक्षकों से कहा, मैं आपकी जिंदगी में अनिश्चितता नहीं रहने दूंगा।

  • अतिथि शिक्षकों को महीने के हिसाब से मिलेगा मानदेय।

  • अतिथि शिक्षकों को मिलेंगे 20 बोनस अंक।

भोपाल, मध्यप्रदेश। अतिथि शिक्षकों की महापंचायत शनिवार को लाला परेड ग्राउंड में आयोजित की गई। इस महापंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षकों के लिए कई बड़ी घोषणा की। इस महापंचायत में सीएम ने अतिथि शिक्षकों का मानदेय में वृद्धि के साथ शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षकों को 50 प्रतिशत आरक्षण समेत महीने की निश्चित तारिख को वेतन समेत कई बड़ी घोषणा की। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भविष्य में शिक्षकों के नियमितीकरण के लिए नई योजना बनाये जाने की भी घोषणा की है।

प्रमुख घोषणाएं :

  • अतिथि शिक्षकों को अब महीने के हिसाब से मानदेय की व्यवस्था होगी।

  • अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि -

  • वर्ग-1 में 9 हजार की जगह अब 18 हजार मिलेगा मानदेय

  • वर्ग-2 में 7 हजार की जगह अब 14 हजार मानदेय

  • वर्ग -3 में 5 हजार की जगह अब 10 हजार मानदेय मिलेगा

  • अतिथि शिक्षकों का अनुबंध पूरे एक साल का होगा।

  • शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षिकों को 25% की जगह 50% आरक्षण मिलेगा।

  • उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार अतिथि शिक्षकों को प्रतिवर्ष 4 और अधिकतम 20 अंक बोनस मिलेंगे।

  • महीने की निश्चित तारीख को मानदेय मिलने की व्यवस्था की जाएगी।

  • पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की दिशा में योजना बनाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, मैं आपके योगदान को भुला नहीं सकता। अतिथि शिक्षकों ने अपने दायित्व का निर्वाह पूरी कर्तव्य निष्ठा से किया। आपने बच्चों को गाँव-गाँव जाकर पढ़ाया। अनिश्चितता के भवर में आप लटके न रहें इसलिए अलग-अलग पीरियड के हिसाब से नहीं महीने के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा। शिक्षक का मतलब सामान्य सेवा नहीं है, आज पढ़ने वाले बच्चे ही कल का भविष्य बनाएंगे। शिक्षकों का भाषण नहीं आचरण बोलता है। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी ने पंचायत बुलाकर लोगों की परेशानी को सुना हो। मैं आपके जीवन में अनिश्चितता नहीं रहने दूंगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT