सरकार किसानों से गेंहू, चना, मसूर और सरसों की खरीदी करेगी Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल : सरकार किसानों से गेंहू, चना, मसूर और सरसों की खरीदी करेगी

भोपाल, मध्यप्रदेश : किसानों की आय को दोगुना करने के रोडमेप पर आगे बढ़ रहें हैं। मंत्री डॉ. भदौरिया, श्री पटेल और श्री सिंह ने बनाई संयुक्त कार्य योजना।

Author : राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया कहा कि किसानों की फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदनें की सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। किसानों का पंजीयन किया गया है।

किसानों और किसानी से जुड़े विभागों पर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने किसानों की आय को दोगुना करने के रोडमैप पर बैठक में चर्चा की। बैठक में तीनों विभागों द्वारा एक संयुक्त कार्य-योजना बनाने का निर्णय लिया है। डॉ. भदौरिया ने कहा कि किसानों की फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदने की सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। किसानों का पंजीयन किया गया है। खरीदी शुरू होने पर उन्हें एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जावेगी। किसानों की फसलों को सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदेगी और इसमें किसी प्रकार की कोई परेशानी किसानों को नहीं आने दी जावेगी।

श्री पटेल ने कहा कि किसानों और किसानी से कृषि विभाग के साथ सहकारिता और खाद्य विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। किसानों की आय को दोगुना करने के रोडमैप पर राज्य सरकार कृत-संकल्पित हैं। उन्होनें कहा कि किसानों के हित में यह जरूरी है कि किसानों से जुड़े विभागों की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अंर्विभागीय संयुक्त कार्य-योजना भी तैयार की जाएं। श्री सिंह ने कहा कि हम सब मिलकर और विशेषकर किसानों और किसानी से सीधे सरोकार रखने वाले विभागों के समन्वित प्रयासों से प्रदेश के किसानों की आय को दोगुना करने और आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में हम कामयाब होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT