Muharram के लिए सरकार का फैसला Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

Muharram के लिए सरकार का फैसला- 19 की जगह 20 अगस्त को रहेगी छुट्टी

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी सरकार ने मुहर्रम (Muharram) की छुट्टी की तारीख में संशोधन कर दिया है, 19 अगस्त को होने वाली मुहर्रम की छुट्टी अब 20 अगस्त 2021 को होगी।

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मुहर्रम के लिए सरकार का फैसला लिया है, बता दें कि एमपी सरकार ने मुहर्रम (Muharram) की छुट्टी की तारीख में संशोधन कर दिया है, मिली जानकारी के मुताबिक 19 अगस्त को होने वाली मुहर्रम की छुट्टी अब 20 अगस्त 2021 को होगी।

MP में 20 अगस्त को सरकारी छुट्‌टी :

बता दें कि मुहर्रम की छुट्टी 19 अगस्त को थी, मुस्लिम समुदाय के अनुरोध पर मुहर्रम की छुट्टी बदल दी गई है। अब मध्यप्रदेश में शुक्रवार 20 अगस्त को सरकारी दफ्तरों, स्कूलों समेत अन्य सरकारी उपक्रमों में 20 अगस्त को मुहर्रम का अवकाश रहेगा, 19 अगस्त की छुट्टी को निरस्त करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव ने बताया-

केंद्र सरकार ने भी मुहर्रम पर्व पर 19 अगस्त को शासकीय अवकाश घोषित किया था, लेकिन दो दिन पहले इसे निरस्त कर 20 अगस्त को अवकाश होने का नया आदेश जारी किया, मुहर्रम का पर्व 20 अगस्त को मनाया जाएगा, इसे ध्यान में रखकर सरकार ने यह बदलाव किया है।

सीएमओ (CMO) ने किया ट्वीट

सीएमओ (CMO) ने ट्वीट कर कहा कि मुस्लिम समुदाय के अनुरोध पर तथा सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शुक्रवार 20 अगस्त 2021 को मुहर्रम के उपलक्ष्य में सार्वजानिक व सामान्य अवकाश घोषित करने आदेश जारी कर दिए गए हैं, इसके साथ पूर्व घोषित 19 अगस्त, 2021 अवकाश निरस्त किया जाता है।

बताते चलें कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पहले मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से छुट्टी में बदलाव करने का अनुरोध किया था। सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद मुहर्रम की छुट्टी को बदल दिया गया है, गौरतलब है कि यह दूसरा साल जब कोरोना के साए में मुहर्रम मनाया जाएगा। कोविड वजह से मुहर्रम मनाने के लिए कई गाइडलाइन जारी की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT