ट्रैफिक पुलिस वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर का शुभारंभ Raj Express
मध्य प्रदेश

भोपाल पुलिस की अच्छी पहल : ट्रैफिक जाम होने पर वाट्सऐप नंबर पर भेजें फोटो, तुरंत होगा निराकरण

डीसीपी ट्रैफिक पद्मविलोचन शुक्ला ने बताया कि राजधानी भौगोलिक दृष्टि से काफी बड़ी है। यातायात समस्या से राहत पहुंचाने के मकसद से वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर का शुरू किया जा रहा है।

Arpan Khare

हाइलाइट्स :

  • वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 7587602055 का शुभारंभ।

  • यातायात से संबंधित समस्या की जानकारी देने पर होगा तुरंत निराकरण।

  • मय फोटो के सूचना भेजने पर यातायात पुलिस उठाएगी कारगर कदम।

भोपाल। राजधानी पुलिस यातायात से संबंधित समस्याओं से निजात दिलाने के लिए अच्छी पहल करने जा रही है। बुधवार को यातायात पुलिस वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 7587602055 का शुभारंभ करने जा रही है। इस नंबर पर यातायात से संबंधित समस्या की जानकारी साझा करने पर तुरंत निराकरण होगा। मय फोटो के समस्या को भेजने पर यातायात पुलिस तुरंत कारगर कदम उठाएगी।

डीसीपी ट्रैफिक पद्मविलोचन शुक्ला ने बताया कि राजधानी भौगोलिक दृष्टि से काफी बड़ी है। हरेक समस्या यातायात पुलिस तक नहीं पहुंच पाती। इससे आमजनता झूझती रहती है। इस समस्या से निजात दिलाने और तुरंत राहत पहुंचाने के मकसद से वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर का शुरू किया जा रहा है। इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से आमजनता यातायात भोपाल को सुचारू प्रबंधन में अपना योगदान प्रदान कर सकते हैं। शहर में होने वाले यातायात अवरूद्ध जैसे नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करना, खतरनाक हालत में वाहन खड़ा करना एवं यातायात जाम की स्थिति होने पर इस वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर मय फोटोग्राफ के सूचित कर सकते हैं। जिस पर यातायात पुलिस द्वारा त्वारित कार्यवाही की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT