गंजबासौदा, मध्यप्रदेश। न्यायालय परिसर में शुक्रवार को हंगामा खड़ा हो गया। एक महिला पक्षकार ने अपने पति का केस लड़ रहे वकील से उसके केस की फाइल वापस मांगी तो वकील ने फाइल वापिस देने से मना कर दिया। वहीं कोर्ट परिसर में ही उसके साथ बदतमीजी और अभ्रदता करना शुरु कर दी। इस पूरे विवाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वकील अरविंद राणा महिला को कोर्ट परिसर में घसीटते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं विवाद के बीच अन्य वकीलों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। लेकिन वकील राणा ने अन्य वकीलों के साथ भी अभ्रदता करना शुरु कर दी। महिला ने बताया कि उसके पति का केस वकील राणा लड़ रहे थे जिससे असंतुष्ट होकर उसने वकील से फाइल वापस मांगी, लेकिन वकील राणा ने उनसे 20 हजार रुपए की मांग की। मांग नहीं मानने पर अभ्रदता करना शुरु कर दी।
अन्य वकीलों के साथ भी की अभद्रता :
महिला के विरोध करने पर अन्य वकीलों ने जब इस दृश्य को देखा तो बीच बचाव करने की कोशिश की। इस पर वकील अरविंद राणा ने वकीलों से भी बदतमीजी से बात करना शुरू कर दी। जिस पर नाराज होकर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और वकीलों ने सिटी थाना पहुंचकर टीआई कुंवर सिंह मुकाति से शिकायत की। वहीं महिला का मेडिकल कराकर एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने धारा 384, 506, 354 में वकील राणा पर मामला दर्ज कर लिया है।
शहर की कोर्ट में केस नहीं लड़ पाऐंगे राणा :
वकील की इस हरकत पर गंजबासौदा बार एसोसिएशन ने एक्शन लेते हुए बैठक की और अरविंद राणा को बार एसोसिएशन से सस्पेंड करने एवं हाईकोर्ट से सनत जप्त कराने के लिए कार्रवाई की। एक सुर से सभी वकीलों ने राणा को एसोसिएशन से बाहर करने की मांग की। इस मामले में बार एसोसिएशन अध्यक्ष अखिलेश लाहौरी ने बताया कि वकील अरविंद राणा ने महिला के साथ दुर्व्यवहार किया है, वहीं अन्य वकीलों के समझाने पर भी उन्होंने दुर्व्यवहार जारी रखा। इसलिए वकीलों की सहमति से राणा को एसोसिएशन से बाहर कर दिया गया है। वहीं हाईकोर्ट से उनकी सनत समाप्त करने की मांग की है।
मैंने अपना बचाव किया :
वहीं इस पूरे विवाद में वकील अरविंद राणा का कहना है कि महिला के पति का केस वे पिछले आठ महीने से लड़ रहे हैं, शुक्रवार को पेशी होनी थी। तो महिला कोर्ट से भरण पोषण की राशि की मांग कर रही थी। लेकिन पेशी होने से पहले ही महिला मुझसे लड़ने लगी और चप्पल से मारने की कोशिश की इसलिए मैंने अपना बचाव किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।