Ganga Jamuna School controversy: गंगा जमुना स्कूल विवाद पिछले दिनों काफी चर्चा में रहा। प्रशासन द्वारा इसके संचालन को निलंबन कर दिया गया था। अब मंगलवार को इस स्कूल में पड़ने वाले छात्रों के अभिभावक कलेक्टर के पास इसे दोबारा शुरू करने का ज्ञापन लेकर पहुंचे है। अभिभावकों ने कलेक्टर को स्कूल का निलंबन रद्द करने की मांग की है ताकि बच्चे नए स्तर से स्कूल जा सकें। अभिभावकों का कहना है कि, स्कूल न खुलने से बच्चे परेशान हैं।
दमोह कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा:
मंगलवार को गंगा जमुना स्कूल में पड़ने वाले छात्रों के अभिभावकों ने दमोह कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में अभिभावकों ने बताया कि, नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। स्कूल न खुलने से छात्र परेशान हैं। अभिभावकों के साथ बच्चे भी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। स्कूल की मन्यता रद्द कर दी गयी थी।
क्यों की गयी थी गंगा जमुना स्कूल की मान्यता रद्द :
कुछ समय पूर्व दमोह स्थित गंगा जमुना स्कूल विवादों में आ गया था। स्कूल ने परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं की तस्वीर वाला बैनर लगाया था। जिसमें हिंदू छात्राओं को भी हिजाब पहनाया गया था। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और धर्मांतरण की भी बात सामने आई। जिसके बाद कई ठिकानों पर टीमों ने दबिश देकर जांच पड़ताल भी की। नगर पालिका के सीएमओ ने स्कूल प्रबंधन के सदस्य की पत्नी रजहां के नाम पर नोटिस जारी किया इस मामले में केस भी दर्ज किया गया था। इसके बाद जांच बैठी और तमाम राजनीतिक बयान बाज़ीयों के बाद स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।