Free Bus Service in Bhopal Raj Express
मध्य प्रदेश

Free Bus Service in Bhopal : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भोपाल में FREE बस सेवा

Free Bus Service in Bhopal : नगर निगम के 368 बसों में यह सेवा लागू किया गया है जिसमें बैठ कर आप शहर के किसी भी कोने में आना जाना कर सकते हैं।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा।

  • BCLL की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में लिया फैसला।

  • नगर निगम के 368 बसों में यह सेवा लागू।

Free Bus Service in Bhopal : मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कल यानी 8 मार्च को महिलाओं को 'शहर सरकार' ने बड़ा तोहफा दिया है। शुक्रवार को महिलायें दिन भर सिटी बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे। यह दूसरा मौका है, जब महिलाओं के लिए बसें फ्री चलेंगी। इससे पहले हर साल रक्षाबंधन पर यह सुविधा मिलती रही है। इसका फैसला गुरुवार को बीसीएलएल की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में लिया गया। महापौर मालती राय ने बोर्ड के सामने यह प्रस्ताव रखा था। जिसे सहमति से मंजूर कर लिया गया। नगर निगम के 368 बसों में यह सेवा लागू किया गया है जिसमें बैठ कर आप शहर के किसी भी कोने में आना जाना कर सकते हैं।

दरअसल, बीते दिन गुरूवार को नगर निगम की होल्डिंग कंपनी BCLL (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें बीसीएलएल के पूरे प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा हुई। महापौर मालती राय की अध्यक्षता में बुलाई गई मीटिंग में प्रभारी निगम कमिश्नर शिवम वर्मा भी मौजूद रहे।

निःशुल्क यात्रा की सुविधा

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में महापौर मालती राय ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार BCLL की सभी बसों में महिलाओं के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा देने का सुझाव रखा। जिस पर डायरेक्टर्स ने चर्चा कर इसकी मंजूरी दी। इस संबंध में बीसीएलएल अधिकारियों ने अपने सभी बस ऑपरेटर्स को इसकी जानकारी दी। मीटिंग में बीसीएलएल के डायरेक्टर मनोज राठौर सहित अपर आयुक्त पवन सिंह, एडीएम भूपेन्द्र गोयल सहित बोर्ड के दूसरे मेंबर व बीसीएलएल के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT