पंडित प्रदीप मिश्रा भोपाल में  RE- Bhopal
मध्य प्रदेश

भोपाल में आज पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का चौथा दिन, मुख्यमंत्री हो सकते हैं शामिल

Pandit Pradeep Mishra in Bhopal: कथा सुनने के लिए ना केवल पूरे प्रदेश भर से बल्कि महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ से भी श्रद्धालु आ रहे हैं।

gurjeet kaur

Pandit Pradeep Mishra in Bhopal: सीहोर से आये हुए कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की कथा का आज भोपाल के करोंद स्थित ग्राउंड में चौथा दिन था। इनकी कथा सुनने के लिए ना केवल पूरे प्रदेश भर से बल्कि महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ से भी श्रद्धालु आ रहे हैं। अभी और भी श्रद्धालुओं के आने की आशंका है इस कारण से और भी पंडाल लगाए जा रहें हैं। लोगों की सुविधा के लिए बड़ी टीवी स्क्रीन भी लगायी जा रही है। इन दिनों प्रदेश में गर्मी सामान्य से ज्यादा पड़ रही है इस कारण श्रद्धालुओं के लिए कूलर पंखे की भी व्यवस्था की जा रही है।

मंगलवार को मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा भी कथा सुनने के लिए पहुंचे। ऐसा अनुमान है की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस कथा में शामिल हो सकते हैं। ये कथा 14 जून तक चलेगी। इस कथा में मंत्री विश्वास सारंग खूब नज़र आ रहें है। ऐसा अनुमान है की आज भाजपा के बहुत से नेता इस कथा में शामिल होंगे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी इस कथा में शामिल हो सकते हैं। इस कथा में प्रदीप मिश्रा ने बच्चों को न केवल संस्कारवान होने की शिक्षा दी बल्कि लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की भी अपील की।

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा कथा सुनते हुए

इस कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग, टॉयलेट ,कूलर पंखे समेत अन्य जरूरी चीज़ों की व्यवस्था की गयी है। इस कथा में 700 अस्थायी टॉयलेट, बड़ी टीवी स्क्रीन, 300 से ज्यादा पंखे-कूलर, बस सुविधा समेत हर गेट पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गयी है। किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो इसके लिए तीन फायर ब्रिगेड कथा स्थल पर हर समय मौजूद हैं। यहाँ रोजाना 50 हजार श्रद्धालुओं के लिए भोजन बनाया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT