हाइलाइट्स :
भोपाल में एमसीयू के नए परिसर में पहली बार दीक्षांत समारोह का आयोजन
एमसीयू में दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति एवं उनकी धर्मपत्नी शामिल
उप राष्ट्रपति ने चतुर्थ दीक्षांत समारोह मे दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
दीक्षांत समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप ने नवीन परिसर माखनपुरम का लोकार्पण किया
MCU Convocation Ceremony: एमपी की राजधानी भोपाल में एमसीयू के नए परिसर में पहली बार दीक्षांत समारोह का आयोजन हो रहा है। एमसीयू में दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ. सुदेश घनखड़ शामिल हुए हैं। उपराष्ट्रपति ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
भोपाल में आयोजित चतुर्थ दीक्षांत समारोह
उप राष्ट्रपति जगदीप ने नवीन परिसर माखनपुरम का किया लोकार्पण
दीक्षांत समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप ने बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर माखनपुरम का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में कई नेता मौजूद रहे हैं। इस दौरान कुलपति प्रो.सुरेश ने बताया कि दीक्षांत समारोह लंबे समय से लंबित था। एवं बीच में कोरोना काल के कारण नहीं हो पाया था। लेकिन अब विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित माखनपुरम परिसर के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में यह आयोजन हो रहा है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दिलाई शपथ
दीक्षांत समारोह में कुलपति डॉ .केजी सुरेश ने विद्यार्थियों को दीक्षोपदेश की शपथ दिलाई, विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई कि आपको गौरव मिले, जिनसे आपकी विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़े और समस्त मानवता का कल्याण हो। देश के प्रति आपका नैतिक दायित्व है। राष्ट्र के सुख दुख को अपना सुख-दुख समझें अपने चरित्र और बुद्धि के विकास से राष्ट्र को समृद्ध और सुखी बनाएं कि आपकी शिक्षा आपको तेज प्रदान करें।
राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्टूडेंट की ड्रेस की तारीफ की-
राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भोपाल में आयोजित चतुर्थ दीक्षांत समारोह में जून 2018 से दिसंबर 2022 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान कर शुभकामनाएं दीं और स्टूडेंट की ड्रेस की तारीफ, बोले- इसकी झलक जी-20 देखने मिली, इस ड्रेस कोड को याद रखूंगा।
जून 2018 से दिसंबर 2022 के उत्तीर्ण 450 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई: उप राष्ट्रपति
दीक्षांत समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप ने कहा कि, जून 2018 से दिसंबर 2022 के उत्तीर्ण 450 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई हैं। मैं विद्यार्थियों के शिक्षकों और परिजनों को बधाई देता हूं। आज का दिन विद्यार्थियों के लिए हमेशा महत्वपूर्ण रहेगा। पिछले दो दशक में मध्यप्रदेश ने कई मुकाम हासिल किए हैं। यहां सिंचाई क्षमता में छह गुना वृद्धि हुई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।