स्पीकर ने बुलाई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल : चार विधायक संक्रमित, स्पीकर ने बुलाई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक

भोपाल, मध्यप्रदेश : विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मंगलवार, 16 मार्च को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाई है। जिसमें बजट सत्र के स्वरूप को छोटा करने पर फैसला होगा।

Author : राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के फैलने की रफ्तार का विधानसभा के बजट सत्र पर असर पड़ रहा है। चार विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। विधानसभा के चार मार्शल सहित पांच कर्मचािरयों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मंगलवार, 16 मार्च को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाई है। जिसमें बजट सत्र के स्वरूप को छोटा करने पर फैसला होगा।

विधानसभा सूत्रों ने बताया कि बजट सत्र 20 मार्च से पहले ही स्थगित होने के आसार हैं। पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो, विधायक निलय डागा के बाद विधायक देवेंद्र वर्मा और अमर सिंह संक्रमित हो चुके हैं। विधानसभा में सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना संक्रमण बढऩे के बाद विधानसभा स्पीकर से कोई फैसला लेने की मांग की थी। विधानसभा सदन में प्रश्नकाल शुरू होते ही मंत्री मिश्रा ने कहा था कि चार विधायकों को कोराना का संक्रमण हो चुका है। संक्रमित होने वाले विधायकों के आसपास कई विधायक बैठे थे, इस मामले में सदन को विचार करना चाहिए। चूंकि सदन के नेता शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ भोपाल से बाहर थे, इसलिए कोई निर्णय नहीं लिया गया। स्पीकर ने मंगलवार को सुबह 10:30 बजे अध्यक्ष ने कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाई है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, संसदीय कार्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डा. गोविंद सिंह मौजूद रहेंगे। बता दें कि बजट सत्र 26 मार्च तक होना है, लेकिन फिलहाल विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा चल रही है। ऐसे में अगले दो दिन तक बैठक चल सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT