RGPV Former VC And Registrar Declared Fugitive By Police Raj Express
मध्य प्रदेश

RGPV के पूर्व कुलपति और रजिस्ट्रार पुलिस द्वारा भगौड़ा घोषित, आरोपियों पर 3 -3 हजार का इनाम

RGPV Former VC And Registrar Declared Fugitive By Police : पूर्व कुलपति प्रो. सुनील कुमार ने भोपाल जिला अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • विश्वविद्यालय की 19.48 करोड़ रुपए की राशी निजी खातों में डालने का आरोप।

  • गांधीनगर पुलिस थाने में 5 लोगों के खिलाफ दर्ज की गई थी FIR

RGPV Former VC And Registrar Declared Fugitive By Police : भोपाल, मध्यप्रदेश। राजीव गांधी विश्विद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफ़ेसर सुनील कुमार और तत्कालीन रजिस्ट्रार आरएस राजपूत समेत रिटायर हो चुके फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा को भोपाल पुलिस ने भगौड़ा घोषित कर दिया है। तीनों आरोपियों पर पुलिस ने 3 - 3 हजार का नगद इनाम घोषित किया है। तीनों पर अपराधिक षडयंत्र कर विश्वविद्यालय की 19.48 करोड़ रुपए की राशी निजी खातों में अंतरिम किये जाने जाने का आरोप है। इस मामले में गांधीनगर पुलिस थाने में 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।

गांधीनगर पुलिस थाने में जिन पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें पूर्व कुलपति प्रोफ़ेसर सुनील कुमार और तत्कालीन रजिस्ट्रार आरएस राजपूत समेत रिटायर हो चुके फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा, मयंक कुमार के साथ - साथ दलित संघ सोहागपुर का नाम शामिल है। मयंक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं। प्रोफ़ेसर सुनील कुमार, आरएस राजपूत और ऋषिकेश वर्मा की लोकेशन भोपाल में नहीं मिल रही है। पुलिस को आशंका है कि, तीनों भोपाल छोड़ कर किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं।

बता दें कि, RGPV के पूर्व कुलपति प्रो. सुनील कुमार ने भोपाल जिला अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है और इस मामले में जल्द सुनवाई हो सकती है। पूर्व रजिस्ट्रार प्रो. आरएस राजपूत की अग्रिम जमानत याचिका भोपाल जिला अदालत ने पुलिस की आपत्ति के बाद खारिज कर दी थी।

यह भी पढ़ें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT