शिवराज सिंह चौहान ने अपने X अकाउंट पर बदला बायो RE
मध्य प्रदेश

MP के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने अपने X अकाउंट पर बदला बायो

MP News: डॉ. मोहन याहव के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना सोशल मीडिया बायो बदल दिया गया है।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • शिवराज सिंह चौहान ने अपने X अकाउंट पर बदला बायो।

  • शिवराज सिंह चौहान ने अपने बायो में लिखा- 'भाई और मामा'।

  • पहले फॉर्मर चीफ मिनिस्टर ऑफ मध्यप्रदेश अपडेट किया था।

भोपाल, मध्य प्रदेश। डॉ. मोहन याहव के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना सोशल मीडिया बायो बदल दिया गया है। उन्होंने गुरुवार को अपने X अकाउंट के बायो में फॉर्मर चीफ मिनिस्टर ऑफ मध्यप्रदेश से पहले 'भाई और मामा' जोड़ा है। बुधवार को उन्होंने फॉर्मर चीफ मिनिस्टर ऑफ मध्यप्रदेश अपडेट किया था।

बता दें कि, शिवराज सिंह चौहान बतौर मुख्यमंत्री युवाओं के बीच मामा और महिलाओं के बीच भाई के तौर पर चर्चित है। वे सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सहित देश की बड़ी राजनीतिक घटनाओं पर सोशल मीडिया एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते थे। बता दें, 13 दिसंबर को डॉ. मोहन यादव के सीएम पद की शपथ के लिए जा रहे, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के काफिले को उनके समर्थकों बीच में ही रोक लिया। इस दौरान महिलाओं ने ‘मामा-मामा’ के नारे भी लगाए।

वहीं, मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बने मोहन यादव भी अपने पहले फैसले को लेकर चर्चा में आ गए हैं। सीएम ने कैबिनेट ने दो महत्वपूर्ण निर्णय किए। एक धार्मिक स्थानों पर बजने वाले लाउड स्पीकर पर रोक लगाने का फैसला किया है। वहीं, दूसरा खुले में मांस एवं अंडे की बिक्री पर सख्ती करने का निर्देश दिया है।

शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले कहा था कि, अगर मेरे कार्यकाल के दौरान मुझसे कोई गलती हुई है तो उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं। बीजेपी एक मिशन है। इस मिशन में जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसका निर्वहन करूंगा। मैं कोई फैसला नहीं लेता पार्टी जो फैसला लेगी वह मंजूर होगा। मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा, मेरा ऐसा मानना है अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर मरना पसंद करूंगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT