Former MLA Girjashankar Sharma Join Congress RE- Bhopal
मध्य प्रदेश

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के भाई पूर्व MLA गिरजाशंकर शर्मा थामेंगे कांग्रेस का हाथ, पार्टी की उपेक्षा से नाराजगी

MP Politics: अगर विधानसभा सीट के टिकिट को लेकर उनकी कांग्रेस से बात जम जाती है तो फिर यह फैसला इसी माह हो जायेगा।

Prafulla Tiwari, Deeksha Nandini

Former MLA Girjashankar Sharma Join Congress: भोपल। भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं और कार्यकर्ताओं की नाराजगी को लगातार झेलना पड़ रहा है। पार्टी के आला नेताओं के लाख प्रयास के वाबजूद स्थानिय नेताओं और कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर नहीं हो रही। पूर्व मंत्री दीपक जोशी के बाद अब नर्मदापुरम के बीजेपी के कद्दावर नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा के भाई पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। अगर विधानसभा सीट के टिकिट को लेकर उनकी कांग्रेस से बात जम जाती है तो फिर यह फैसला इसी माह हो जायेगा।

जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा की सीधी बातचीत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से चल रही है। कांग्रेस गिरिजाशंकर शर्मा को नर्मदापुरम सीट से चुनाव लड़वाना चाहती है जबकि गिरिजाशंकर शर्मा सोहागपुर से टिकिट चाहते है। इसके पीछे का कारण है, उनके भाई पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा। बीजेपी सीतासरन शर्मा को नर्मदापुरम की सीट से पुन: उम्मीदवार बनाती है तो, गिरजाशंकर शर्मा कांग्रेस की टिकिट पर अपने भाई के सामने चुनाव नहीं लड़ सकते है। उन्होंने राज एक्सप्रेस से चर्चा से दौरान इस बात की पुष्टि भी की कि, वह अपने भाई के सामने चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बातचीत कांग्रेस से चल रही है लेकिन बीजेपी छोड़ने से पहले वह प्रदेश स्तर के नेताओं के सामने अपनी बात रखेंगे यदि, प्रदेश संगठन ने उनकी बात को सुना तो वह पार्टी में बने रहेंगे।

पार्टी छोड़ने के कारण :

पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने कहा कि, बीते 10 साल से अधिक समय से पार्टी उनकी उपेक्षा कर रही है। संगठन में नए लोग आ गए है यह नए लोग पुराने लोगों को लगातार दरकिनार कर रहे है पुराने नेताओं की पूछपरख नहीं की जा रही है। कई बार लगता है कि संगठन से बातचीत की जाये लेकिन, किससे अपनी मन की बात करें।

डॉक्टर साहब से बात हुई क्या

पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा से पूछा गया कि, बीजेपी छोड़ने के सम्बन्ध में आपके भाई डॉ. सीतासरन शर्मा से बात हुई है क्या ? उन्होंने कहा कि, अभी इस सम्बद्ध में उनसे बात नहीं हुई है जब मौका आएगा तो बात होगी। उनके हाल भी पार्टी में किसी से छुपे नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT