राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के दतिया में प्रदेश की राजनीति में नेताओं के चरणवंदना मामले ने प्रदेश में नया मोड़ ले लिया है अब इस पर पूर्व जनसंपर्क मंत्री ने भी एक बुजुर्ग द्वारा चरणवंदना करने पर सहजता दिखाते हुए जवाब दिया है, कहा- वे चरणवंदना के सख्त खिलाफ हैं, मुझे नेता नहीं बेटा समझिए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से चरणवंदना ना करने की बात कही। वहीं प्रदेश सरकार पर किसानों और युवाओं के लिए वादा ना निभाने की ओर इशारा करते हुए निशाना साधा।
समर्थकों से मिलने पहुंचे थे मंत्री :
हाल ही में दतिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम काली पहाड़ी में पूर्व जनसंपर्क मंत्री और भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ग्रामीणों से मिलने पहुंचे, जहां लोगों ने उन्हें समस्याओं के संबंध में ज्ञापन दिए, उसी दौरान एक बुजुर्ग द्वारा नेता के चरणवंदना करने पर तुरंत रोकते हुए कहा कि, आप पैर ना छुएं, नेता नहीं मुझे अपना बेटा ही समझिए और आगे कहा कि, किसी को भी मेरे पैर छूने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने लोगों की बीच सहजता पेश कर संदेश देने का प्रयास किया।
प्रदेश सरकार पर साधा निशाना :
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री मिश्रा ने कहा कि, पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान गड्ढे और गुंडे कभी दिखाई नहीं देते थे, लेकिन वर्तमान सरकार जब से आई है तब से गड्ढे और गुंडो की संख्या बढ़ गई है। किसी भी सड़क पर चले जाओं गड्ढे ही गड्ढे मिलेगें और किसी भी शहर में चले जाओं विपक्ष के गुंडे ही गुंडे मिलेगें। इस जिले में पूर्व सरकार ने किसानों और युवा के अधिकार के लिए काम किया था परंतु वर्तमान सरकार दोनों के प्रतिवादों को नहीं निभा रही है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।