राज एक्सप्रेस। सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों के लिए गुरूवार को बड़ा फैसला सुनाया था। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा, राजनीतिक दलों को अब किसी अपराधी को टिकट देने का कारण चुनाव आयोग को भी बताना होगा। इस फैसले के समर्थन में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय का स्वागत करता हूँ।
दरअसल, वकील अश्विनी उपाध्याय ने राजनीति में अपराधीकरण रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट(SC) ने राजनीति में अपराधीकरण पर चिंता व्यक्त करते हुए अहम फैसला लिया है। चुनाव सुधारों को लेकर अहम फैसले को सुनाते हुए कहा कि, सभी दल अपनी वेबसाइट पर आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों के चयन की वजह बताएं। जस्टिस एफ नरीमन की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि, आदेश का पालन न होने पर चुनाव आयोग अपने अधिकार के मुताबिक राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई करे।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर भाजपा नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय का स्वागत करता हूँ। प्रतिभाशाली, योग्य और बेदाग नेता देश की दिशा और दशा बदलने में तेज़ी से कार्य करते हैं। इस फैसले से न सिर्फ भारत की राजनीतिक पार्टियों की छवि में सुधार होगा, बल्कि राष्ट्र के निर्माण में योग्य व्यक्ति भी अपना बेहतर योगदान दे पाएंगे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।