हाइलाइट्स
पूर्व CM शिवराज ने कहा - इस बार MP की GSDP 15 लाख करोड़ रुपये पार कर जाएगी।
मुझे संतोष है कि हम विकास की दिशा में बहुत उल्लेखनीय काम कर रहा।
Shivraj Singh Chauhan Statement on MP Budget : भोपाल। मध्य प्रदेश का कुल बजट कभी 21 हजार करोड़ रुपये था, आज उस मध्य प्रदेश का बजट 3 लाख 19 हजार करोड़ रुपये है। यह बात रविवार मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया में बयान देते हुए कही है। साल 2023 के आखिरी दिन बदलते मध्यप्रदेश की तस्वीर पर चर्चा की है। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश के पुरानी और नई तस्वीर में हुए विकास पर प्रकाश डाला है।
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, जिस राज्य का कुल बजट कभी 21 हजार करोड़ रुपये था,आज उस मध्य प्रदेश का बजट 3 लाख 19 हजार करोड़ रुपये है. प्रति व्यक्ति आय 11 हजार रुपये से बढ़कर 1 लाख रुपये हो गई है। 40 हजार और हमारी GSDP जो कभी 71 हजार करोड़ रुपये थी, आज पिछले साल 13.5 लाख करोड़ रुपये है, इस बार 15 लाख करोड़ रुपये को पार कर जाएगी। इसलिए मुझे संतोष है कि हम विकास की दिशा में बहुत उल्लेखनीय काम कर पाए और मध्य प्रदेश का विकास कर पाए अब ये काम आगे बढ़ता रहेगा।
इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने आगे कहा कि, वर्ष 2023 विदा ले रहा है और 2024 का आगमन हो रहा है। नये वर्ष का स्वागत, लेकिन जब मैं पुराने की तरफ नजर डालता हूँ, तो मन आत्मसंतोष और आनंद से भर जाता है। भारतीय जनता पार्टी ने फिर विशाल बहुमत से अब तक का सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत लेकर मध्यप्रदेश में सरकार बनाई है। इसका यह सीधा अर्थ है कि जनता सरकार के काम से प्रसन्न थी
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।