कमलनाथ ने जैन समाज के प्रदर्शनों का किया समर्थन Social Media
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जैन समाज के प्रदर्शनों का किया समर्थन, कही ये बात

MP News: कमलनाथ ने कहा कि, मैं जैन समाज के इन शांतिपूर्ण प्रदर्शनों का समर्थन करता हूं और आश्वस्त करता हूं कि कांग्रेस पार्टी जैन समाज की भावनाओं का सम्मान करती है।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स

  • कर्नाटक में जैन समाज के संत की हत्या से समाज के लोगों में आक्रोश

  • इस घटना के विरोध में देश के साथ ही मध्यप्रदेश में विरोध प्रदर्शन

  • जैन समाज के प्रदर्शनों का समर्थन करते हुए कमलनाथ ने कही ये बात

  • कमलनाथ ने कहा- मैं जैन समाज के इन शांतिपूर्ण प्रदर्शनों का समर्थन करता हूं

मध्यप्रदेश। कर्नाटक में जैन समाज के संत की हत्या से समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर जैन समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया है। ऐसे में जैन समाज के प्रदर्शनों का समर्थन करते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ये बात कही है।

कमलनाथ ने कहा- वे समाज के शांतिपूर्ण प्रदर्शनों का समर्थन करते हैं

कर्नाटक में एक जैन मुनि की हत्या की घटना के विरोध में देश में विभिन्न स्थानों पर हो रहे प्रदर्शनों के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वे समाज के शांतिपूर्ण प्रदर्शनों का समर्थन करते हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए कहा- ‘जैन धर्म के मुनि और संत समाज की सुरक्षा को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में जैन समाज ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किए हैं। मैं जैन समाज के इन शांतिपूर्ण प्रदर्शनों का समर्थन करता हूं और आश्वस्त करता हूं कि कांग्रेस पार्टी जैन समाज की भावनाओं का सम्मान करती है। कर्नाटक के जिस प्रकरण को लेकर जैन समाज चिंतित है, वहां भी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुनि और संत समाज की सुरक्षा और अभय विचरण सुनिश्चित करना सबकी नैतिक और संवैधानिक जिम्मेदारी है।

कर्नाटक में जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या:

हाल ही में कर्नाटक में जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या कर दी गयी है। इस घटना के विरोध में देश के साथ ही मध्यप्रदेश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। राज्य के सागर संभाग मुख्यालय पर आज जैन धर्मावलंबियों ने मौन जुलूस निकाला, जिसमें हजारों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने हिस्सा लिया। जैन समुदाय से जुड़े लोगों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान भी दिन में बंद रखे। राज्य के बुंदेलखंड, महाकौशल और उत्तरी अंचल में कर्नाटक की घटना के विरोध में प्रदर्शन होने की सूचनाएं हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT