सांवेर, मध्य प्रदेश। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सांवेर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के समर्थन में ग्राम सेमलिया चाऊ में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होने भाजपा व सिंधिया पर तंज कसते हुए शुक्रवार को कहा कि सिंधिया ने मप्र की सरकार को गिराकर उन्होंने गद्दारी की है। दिग्विजय सिंह ने इंदौर से करीब 20 किलोमीटर दूर सांवेर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के चुनाव की सभा को संबोधित करते हुए ग्राम सेमलिया चाउ के गांव में एक चुनावी सभा में कहा, भाजपा हमारी सरकार बनने के बाद से ही हमारे विधायकों को प्रलोभन देना शुरू कर दिया था। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि इनसे बड़ा भ्रष्टाचारी कोई नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमारे सरकार ने ..किसान कर्ज, बिजली बिल, गरीबों की पैशन के मुद्दों पर काम शुरू कर दिया था।
बिकाऊ से बचाने का समय :
कांग्रेस के 22 विधायकों की बगावत और दल बदल के कारण सत्ता गंवाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, जो जरूरत से ज्यादा पैसा देकर बिक जाता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बचाने का यह मौका है।
भाजपा के राज में कुछ नहीं बदला :
सिंह ने कहा कि भाजपा के राज में कुछ भी नहीं बदला है, उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के राज के दौरान मध्यप्रदेश की पहचान माफिया व खाने-पीने की चीजों में मिलावट वाले राज्य की बन गई और उद्योग-धंधे चौपट हो गए।
सांवेर चुनावी दंगल तेज :
सांवेर में चुनावी दंगल अब अपनी रफ्तार पर है लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है । दोनों ही प्रमुख पार्टियों के बड़े-बड़े नेता मंचों से ऐसे शब्द बोल रहे हैं जिन से लगातार हंगामा मचा हुआ है । सियासत गरमाई हुई है। सांवेर विधानसबभा के ग्राम सेमलिया चाउ में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा को घेरते हुए मंच से 'योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होने जो किया वह ठीक नहीं था। जीतू पटवारी ने भाजपा व सिंधिया को घेरते हुए कहा कि अब समय आ गया है जनता सब सिखा देगी। कांग्रेस के सदाशिव यादव, राजेश चौकसे, सुवेग राठी, नीलाभ शुक्ला, अमन बजाज, अश्विन जोशी सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।