भोपाल, मध्य प्रदेश। कई बार ऐसा होता है कि, लोग भाव में बह कर ज्यादा बोल जाते या कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जो उन्हें नहीं बोलना चाहिए है। ऐसा खासकर ज्यादातर नेताओं के मुहँ से सुनने को मिल ही जाता है। वह कई बार कुछ ऐसा बोल जाते हैं कि, उनकी खुद की ही बोली बात उन्हें भारी पड़ जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह के साथ। वह अपने बयान में ऐसा कुछ बोल गए कि, उसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो हो रहा वायरल :
दरअसल, मध्य प्रदेश में उपचुनाव होने वाले हैं। उपचुनाव की तारीख सामने आते ही सियासी हलचल तेज होती नजर आरही है एक के बाद एक कई नेताओं के बयान सामने आरहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की BJP सरकार के वन मंत्री विजय शाह ने अपना बयान साझा किया। जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, क्योंकि, उस वीडियो में वह ऐसा कहते नजर आ रहे हैं कि, 'खंडवा के कांग्रेस उम्मीदवार कमजोर प्रत्याशी नहीं है, वह पुराने नेता हैं।' हालांकि वह अगले ही पल कांग्रेस के लिए ये भी कहते नजर आये हैं कि, कांग्रेस पार्टी में कुछ रखा नहीं है अब सब BJP पार्टी में आरहे हैं।
वन मंत्री का कहना :
वन मंत्री विजय शाह ने यह भी कहा कि, 'आपने पूरी बात नहीं सुनी मैंने यह नहीं कहा कि, वह जीतेंगे नहीं, लेकिन वो कमजोर नहीं है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि, 'वह कितने चुनाव लड़े हैं। मांधाता विधानसभा क्षेत्र में एक भी बूथ BJP ना जीते, इसकी जिम्मेदारी पार्टी ने उन्हें सौंपी है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जमकर बवाल मचा हुआ था और अब एक और वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। चूंकी खंडवा उपचुनाव की जिम्मेदारी मंत्री जी के पास है और पार्टी ने उन्हें मंधाता विधानसभा सीट पर नजर बनाए रखने को कहा गया है, ऐसे में इस वीडियो वायरल होने से सियासी हलचल तेज हो गई है, वैसे बीजेपी ने इस सीट से ज्ञानेश्वर पाटिल को अपना उम्मीदवार बनया है।'
कांग्रेस के मीडिया समन्वयक ने पोस्ट किया वीडियो :
यह वीडियो कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि,
'पूर्व में ख़ुद को मांधाता में भाजपा को हर बूथ पर हराने की ख़ुद को ज़िम्मेदारी मिलने की बात करने वाले व बाद में उसे जल्दी में मुँह से निकली बात बताने वाले वनमंत्री विजय शाह अब कह रहे हैं कि खंडवा के कांग्रेस उम्मीदवार कमजोर प्रत्याशी नहीं है , पुराने नेता हैं। सच तो कह दिया , अब पार्टी का डंडा कब पड़ता है और कब पलटकर बयान जारी करेंगे कि गलती से मुँह से निकल गया , ज़ुबान फिसल गयी थी ? लेकिन यह वीडियो तो दिन का दिख रहा है , उम्मीद है कि दिन में ज़ुबान नही फिसली होगी…नरेंद्र सलूजा, कांग्रेस के मीडिया समन्वयक
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।