गुना, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के गुना जिले में भूमि विवाद को लेकर कथित तौर पर जिंदा जलाई गई आदिवासी महिला जिंदगी की जंग हार गई, महिला ने भोपाल के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुःख जताते हुए कहा- अत्यंत दुखद...
कमलनाथ ने किया ट्वीट :
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- गुना जिले में जिंदा जला दी गई सहरिया आदिवासी बहन जीवन की संघर्षपूर्ण लड़ाई हार गई... विनम्र अश्रुपूरित श्रद्धांजलि।शिवराज जी आप प्रदेश की पीड़ित आदिवासी महिला को अत्याधुनिक उपचार के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र पर भिजवाते तो संभवतः एक अमूल्य जीवन बच जाता।
शिवराज से आदिवासी भाइयों-बहनों की सुरक्षा और भलाई की उम्मीद करना बेमानी है : कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा- अत्यंत पीड़ादायक ! आदिवासी भाई-बहनों पर अत्याचार में देश में सर्वोच्च स्थान पर पहले ही पहुंच चुकी शिवराज सरकार का 15 साल का काला इतिहास आदिवासी उत्पीड़न और अत्याचार से भरा पड़ा है। शिवराज जी से आदिवासी भाइयों-बहनों की सुरक्षा और भलाई की उम्मीद करना बेमानी है।
सरकार पर तंज कसते हुए कहा-
वहीं सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, भाजपा सरकार तो आदिवासी हित के नाम पर केवल झूठे राजनैतिक प्रपंच और आयोजन कर दिखावा करने वाली सरकार है। भाइयो हमें जुड़कर, एक होकर इन अत्याचारों से खुद ही लड़ना होगा। हमें मिलकर देश की सर्वाधिक आदिवासी आबादी वाले हमारे प्रदेश के माथे से आदिवासी अत्याचारी प्रदेश के कलंक को मिटाना होगा।
जानिए पूरी खबर :
बीते दिनों गुना जिले में बर्बरता की हदें उस वक्त पार हो गईं जब दबंगों ने एक आदिवासी महिला को जिंदा आग के हवाले कर दिया था। बताया जा रहा था कि आरोपी महिला की जमीन पर कब्जा जमाना चाहते थे। महिला जब खेत पर गई तो आरोपियों ने डीजल डालकर उसे जिंदा जलाया। जिसके बाद से आदिवासी महिला रामप्यारी बाई 6 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करती रही, लेकिन आखिर में वह जिंदगी की जंग हार गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।